img-fluid

कच्चे तेल में तेजी के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम 13वें दिन भी स्थिर

July 30, 2021

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) का दाम 76 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। इसके बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के भाव स्थिर बने हुए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 13वें दिन भी दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को भी पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.45 रुपये, 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते कच्चे तेल के भंडार में कमी आने का असर इसकी कीमत पर पड़ा है। अमेरिका (America) में एक दिन पहले कारोबार की समाप्ति के वक्त ब्रेंट क्रूड 76.05 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.62 डॉलर पर बंद हुआ था।

Share:

बिजली गिरने की घटनाओं में इतनी बढ़ोतरी क्यों?

Fri Jul 30 , 2021
– रंजना मिश्रा आसमान से बिजली गिरना प्राकृतिक आपदा है, यह आपदा आजकल राजस्थान से उत्तर प्रदेश तक कई राज्यों में बेहद खतरनाक मंजर पैदा कर रही है। देश में सबसे ज्यादा मौतें बिजली गिरने से हो रही हैं। अनुमान है कि देश में हर साल 2000 से 2500 लोग आसमानी बिजली गिरने से मर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved