गंज बासौदा (विदिशा) । मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद (Despite the order of Madhya Pradesh Government) सड़कों पर (On the Roads) गोवंश का उन्मुक्त विचरण हो रहा है (Cattle are Roaming Freely) । मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मोहन यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सड़कों पर गोवंश दिखाई नहीं देंगे, लेकिन विदिशा विधानसभा क्षेत्र के गंज बासौदा में सड़कों और स्टेट हाईवे पर गौ माता आज भी जगह-जगह बैठी नजर आती हैं, जिससे शासन के आदेशों और दावों की पोल खुलती दिख रही है।
क्षेत्र में सैकड़ों गोशालाएं संचालित होने के बावजूद गोवंश को आश्रय नहीं मिल रहा है। सड़कों और हाईवे पर बैठे गोवंश के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। कई घटनाओं में वाहन चालकों को चोटें आईं और जान-माल का नुकसान हुआ, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन उदासीन बना हुआ है। हाल ही में गंज बासौदा दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने दावा किया था कि क्षेत्र की सड़कों पर अब कोई गोवंश नजर नहीं आएगा। लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर है। न केवल सड़कों पर गोवंश मौजूद है, बल्कि इनके लिए कोई स्थायी समाधान भी अब तक लागू नहीं हुआ है।
स्थानीय नगर पालिका द्वारा शुरुआती कार्रवाई के बाद सबकुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। दिखावे के लिए गोवंश को हटाने का प्रयास हुआ, लेकिन यह केवल औपचारिकता तक सीमित रहा। नतीजतन, समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन के इस ढीले रवैये के कारण सड़कें असुरक्षित हो गई हैं। ग्रामीणों और शहरी निवासियों ने मांग की है कि सड़कों पर बैठे गोवंश को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री के आदेशों के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई न होना सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि इस समस्या के समाधान के लिए कब और कैसे ठोस कदम उठाए जाते हैं, या यह केवल वादों और दावों तक ही सीमित रहेगा। गौ माता की सुरक्षा और सड़कों पर चलने वाले लोगों की जान-माल की रक्षा दोनों ही प्राथमिकता होनी चाहिए। लेकिन मौजूदा स्थिति सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved