img-fluid

MP: चुनोतियो के बावजूद प्रगति मित्तल ने नहीं मानी हार, 12वीं साइंस में टॉप कर लहराया परचम

April 29, 2022

श्योपुर। मध्‍य प्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur district of Madhya Pradesh) की 12वीं की छात्रा प्रगति मित्तल (Pragati Mittal) ने साइंस वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रगति ने इस परीक्षा में 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। प्रगति मित्तल ने अपनी सफलता की प्रेरणा, तैयारी और भविष्य के लक्ष्य के बारे में विस्तार से चर्चा की।

प्रगति ने बताया कि इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा मोटिवेशन उसके पिता हैं। प्रगति के पिता टेंट व्यवसायी (father tent businessman) हैं। कोरोना काल में बिजनेस पूरी तरह से ठप हो गया था। रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। इसके बावजूद वह प्रगति का मनोबल लगातार बढ़ाते रहते थे। अब प्रगति आईएएस बनकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती है। उसका कहना है कि सफलता के लिए वह ऐसी ही मेहनत करती रहेगी।

प्रगति ने बताया कि कोरोना काल (corona period) के दौरान उसकी पढ़ाई काफी ज्यादा प्रभावित हुई। इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी और वह लगातार मेहनत करती रही। वह दिन में 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। उसे इस बात का भरोसा तो था कि वह जिले में टॉप करेगी। लेकिन उसने यह उम्मीद नहीं की थी कि वह पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर आकर जिले का नाम रोशन करेगी।


प्रगति के पिता ने बताया कि चार साल पहले ही वह अपने गांव आदिवासी बाहुल्य इलाके विजयपुर (Tribal dominated area Vijaypur) से श्योपुर में शिफ्ट हुए हैं। शहर में रोजी रोटी के लिए उन्होंने एक छोटी सी टेंट की दुकान खोली है। लेकिन कोरोना काल में बिजनेस पूरी तरह ठप हो गया। इसके बाद उन्होंने फिर से गांव जाने की तैयारी कर ली थी। लेकिन बेटी प्रगति की जिद के कारण उन्होंने उन्होंने गांव जाना का फैसला बदल दिया। अब बेटी ने अपने रिजल्ट से दिखा दिया कि वह क्या कर सकती है।

प्रगति के पिता राजेंद्र मित्तल (Father Rajendra Mittal) ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में तेज है। यही वजह है कि दसवीं कक्षा में भी वह जिले में टॉपर रही है। उन्होंने बताया कि श्योपुर जिला एक आदिवासी बाहुल्य है और पढ़ाई-लिखाई में काफी पिछड़ा है। इसके बावजूद प्रगति ने अपनी मेहनत और लगन से जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बेटी प्रगति हमेशा मुझसे कहती है कि वह एक दिन आईएएस बनेगी। आज 12वीं में प्रदेश में पहला स्थान लाकर उसने दिखा दिया है कि एक दिन वह आईएएस बनने का सपना भी पूरा करेगी।

Share:

भाषण देते वक्त भावुक हुए असदुद्दीन ओवैसी, रोते-रोते कही ये बात

Fri Apr 29 , 2022
हैदराबाद: हैदराबाद में नमाज के बाद लोगों से बात करते वक्त AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) रो गए. उन्होंने रोते हुए कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घर तोड़ दिए, जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में उनके साथ हिंसा हुई, लेकिन वे मैदान नहीं छोड़ने वाले हैं. उन्हें मौत से भी डर नहीं लगता है. ओवैसी ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved