प्योंग्यांग। उत्तर कोरिया ने मंगलवार सुबह एक बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग की है। दक्षिण कोरिया और जापान के निगरानी केंद्रों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मिसाइल सीधा समुद्र में गिरी। उत्तर कोरिया की तरफ से यह टेस्ट काफी चौंकाने वाला माना जा रहा है, क्योंकि कुछ घंटे पहले ही संयुक्त राष्ट्र में प्योंग्यांग के प्रतिनिधि ने साफ चेतावनी दी थी कि उनके देश के पास हथियारों की टेस्टिंग का पूरा अधिकार है।
बता दें कि उत्तर कोरिया पर परमाणु हथियार रखने के आरोपों के चलते संयुक्त राष्ट्र ने उसकी बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग पर रोक लगाई है। इसके बावजूद उसके प्रतिनिधि ने यूएन के सामने अपने परीक्षणों को सही ठहराया और कुछ घंटों बाद ही दक्षिण कोरिया और जापान ने एक और टेस्ट की पुष्टि भी कर दी।
दक्षिण कोरियाई अफसरों के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने जागांग प्रांत से सुबह 6.40 पर मिसाइल दागी, जो कि उत्तर पूर्वी सागर में गिरी। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि उत्तर कोरिया ने जो मिसाइल दागी, वह बैलिस्टिक थी। उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया पर निगरानी के लिए उन्होंने सतर्कता बढ़ा दी है।
उत्तर कोरिया की मिसाइल टेस्टिंग पर आपात बैठक भी कर चुका है यूएन
उत्तर कोरिया की तरफ से सितंबर में यह तीसरी मिसाइल टेस्टिंग रही। इससे पहले तानाशाह किम जोंग-उन के नेतृत्व में प्योंग्यांग की तरफ से एक क्रूज मिसाइल और ट्रेनों पर ले जाई जा सकने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों का भी टेस्ट हुआ था।
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइलों की टेस्टिंग पर चिंता जताते हुए यूएन ने एक आपात बैठक बुलाई थी। इसमें उत्तर कोरिया को मिसाइल परीक्षण रोकने की भी चेतावनी दी गई थी। हालांकि, इस बीच उसकी ओर से लगातार यूएन के नियमों का उल्लंघन जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved