इंदौर (Indore)। भरपूर बारिश के बाद भी शहर के कई इलाकों में जल संकट की स्थिति बनी हुई है। शिकायतों के चलते निगम ऐसे स्थानों पर पानी के टैंकर भेज रहा है। किराए के 100 टैंकर अभी भी पानी बांटने के लिए दौड़ाए जा रहे हैं, जबकि निगम 80 टैंकर भी इस कार्य में जुटे हैं। मार्च के बाद से नगर निगम किराए पर लिए गए अतिरिक्त टैंकरों को पानी बांटने के काम में लगाता है और यह सिलसिला जून से बंद कर दिया जाता है, क्योंकि बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति नहीं रहती है। इस बार भरपूर पानी और तालाबों के लबालब रहने के बावजूद शहर के कई इलाकों में जलसंकट की स्थिति अभी भी बनी हुई है।
[relpot]
इसके चलते निगम द्वारा मध्य क्षेत्र के साथ-साथ एरोड्रम, बंगाली, विजय नगर और हवा बंगला क्षेत्र की दर्जनों कॉलोनियों में पानी नहीं मिलने की शिकायतों के चलते उन क्षेत्रों में टैंकरों से पानी भेजा जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक किराए पर लिए गए 100 टैंकरों के साथ-साथ निगम के 80 टैंकर भी पानी बांटने के कार्य में लगाए गए हैं। किराए पर लिए गए टैंकर हटाए जाना थे, लेकिन जल संकट की शिकायतों के चलते उन्हें अभी भी पानी बांटने के कार्य में लगाया गया है। पानी नहीं मिलने के मामले को लेकर निगम अफसरों का मानना है कि कई क्षेत्रों में ड्रेनेज और नर्मदा की नई सप्लाई लाइन बिछाने के चलते पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है और जिन क्षेत्रों में पानी पहुंंच भी रहा है वहां गंदे पानी की शिकायतें ज्यादा हैं। यह पहली बार है कि नगर निगम को इस बार अक्टूबर तक पानी बांटने के लिए टैंकर दौड़ाने पड़ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved