img-fluid

कम उड़ानों के बावजूद पिछले साल 27 फीसदी तक बढ़ीं पक्षियों के विमान से टकराने की घटनाएं, DGCA ने जारी किया आंकड़ा

March 27, 2022


नई दिल्ली: देश में पिछले वर्ष कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के चलते उड़ानों की संख्या सीमित होने के बावजूद भारतीय एयरपोर्ट (Indian Airport) पर पक्षियों के विमानों से टकराने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. पशु पक्षियों के टकराने को विमान परिचालन के क्षेत्र में गंभीर खतरों में माना जाता है. अगस्त 2019 में समुद्री चिड़ियों का एक झुंड यूरल एयरएलाइंस के मॉस्को-सिमफेरोपोल विमान से टकरा गया था, जिसके बाद विमान की खेतों में आपात लैंडिंग कराई गई थी, इस घटना में 74 यात्री घायल हो गए थे.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में देश भर के हवाई अड्डों पर पक्षियों के टकराने की 1,466 घटनाएं (27.25 प्रतिशत वृद्धि) और पशुओं के टकराने की 29 घटनाएं (93.33 प्रतिशत वृद्धि) हुईं. जब 2021 के आंकडों की तुलना 2019 के आंकडों से की गई तो देशभर के हवाई अड्डों में पक्षियों, पशुओं के टकराने की घटनाओं में 19.47 और 123 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.


सरकारी अधिकारियों के मुताबिक इन घटनाओं के पीछे यह कारण हो सकता है कि संक्रमण के कारण उड़ानों की संख्या सीमित होने के चलते हवाई अड्डों पर शांति रही और इससे पक्षी इस स्थान की ओर आकर्षित हुए. गौरतलब है कि 2018 में डीजीसीए ने एक आदेश में कहा था कि हवाई अड्डे के आस पास के क्षेत्रों में वन्यजीवों की मौजूदगी विमान परिचालन सुरक्षा को ‘गंभीर खतरा’ पेश करती है.

जानें क्‍या है इस घटनाओं के पीछे की वजह
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) से 2021 के दौरान ऐसी घटनाओं में वृद्धि के कारणों के बारे में द्वारा पूछे जाने पर उसने कहा, ‘इन घटनाओं के मुख्य कारण हवाई अड्डे के आसपास शहरीकरण होना, अनुचित अपशिष्ट प्रबंधन, बूचड़खाने पास में होना, आसपास के क्षेत्रों में खुली नालियां होना आदि हैं, जो पक्षियों पशुओं के लिए भोजन या पानी के आकर्षण का मुख्य स्रोत हैं.’ प्राधिकरण ने कहा कि उसने पशु पक्षियों के टकराने की घटनाओं में कमी लाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

व‍िमान कंपन‍ियों को इसकी वजह से होता है काफी नुकसान
एक अनुमान के मुताबिक, विमान से पक्ष‍ियों के टकराने की घटनाएं रोज ही होती हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हर साल विमान कंपनियों को बर्ड स्ट्राइक की वजह से 7 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होता है. जानकार बताते हैं कि पक्षियों के टकराने की घटनाएं अधिकतर विमान के टेकऑफ या लैंडिंग के समय होती हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्‍योंकि ये पक्षी कम ऊंचाई पर उड़ रहे होते हैं, जिससे उनका सम्‍पर्क व‍िमान से हो जाता है.

Share:

Elon Musk की नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू करने की योजना, बताया- गंभीरता से कर रहे हैं विचार

Sun Mar 27 , 2022
मुंबई: टेस्ला इंक (Tesla) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एलॉन मस्क (Elon Musk) नया सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म विकसित करने पर गंभीर रूप से विचार कर रहे हैं. अरबपति उद्योगपति ने शनिवार को एक ट्वीट करके यह कहा है. मस्क ट्विटर (Twitter) पर एक यूजर का जवाब दे रहे थे, जिसका सवाल था कि क्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved