img-fluid

खुलासा: कोविड महामारी झेलने के बावजूद अब 6 साल ज्यादा जिंदा रहते हैं लोग

April 05, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक 1990के मुकाबले साल 2021 में लोग ज्यादा सालों तक जिंदा रहते हैं. लैंसेट में यह भी कहा गया कि पहले लोग सांस की नली में इंफेक्शन, क्रोनिक सांस (Tube, Infection, Chronic Respiratory) की बीमारी से मरते थे. अब इसकी संख्या में कमी आई है. पहले के मुकाबले अब पूरी दुनिया में लोग 6 साल ज्यादा जिंदा रहे रहे हैं.

भारत का क्या है हाल?
साउथ एशिया रीजन में भारत बेहद खास देश है. इसके अलावा भूटान लोगों के जिंदा रहने की प्रतिशत (13.6 साल) में वृद्धि हुई है. वहीं बांग्लादेश (13.3), नेपाल (10.4) और पाकिस्तान (2.5) साल है. महामारी के दौरान कई चुनौतियों को झेलने के बावजूद शोधकर्ताओं ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्वी एशिया और ओशिनिया के खास क्षेत्र में 1990 और 2021 (8.3 वर्ष) के बीच जीवन प्रत्याशा में सबसे बड़ा वृद्धि देखी गई है. जिसका मुख्य कारण क्रोनिक सांस से होने वाली बीमारी से होने वाली मौतों में कमी हे. कई सारी बीमारियां ऐसी हैं जैसे- स्ट्रोक, सांस की नली में इंफेक्शन और कैंसर से काफी ज्यादा लोग मरते थे.



लैंसेट रिपोर्ट ने महामारी को लेकर क्या कहा?
लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में कोविड महामारी से इन बीमारियों से सबसे ज्यादा मौतें होती थी. जैसे- डायरिया, सांस की बीमारी, स्ट्रोक, इस्केमिक दिल की बीमारी आदि. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2020 में महामारी के कारण भारी नुकसान हुआ है. जिसके कारण जिंदगी पटरी से एकदम उतर गई है. लेकिन कोशिश की जा रही है जिंदगी वापस पटरी पर आ जाए.

शोधकर्ताओं ने नोट किया कि दुनिया भर में मौतों के प्रमुख कारणों में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. महामारी के कारण रैंकिंग में भारी बदलाव आया है. कोविड महामारी के दौरान सबसे ज्यादा स्ट्रोक का खतरा बना रहता है. यह पूरी दुनिया में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण बन गया है.
कोविड-19 महामारी सबसे अधिक प्रभावित हुई. लैटिन अमेरिका और कैरेबियन और उप-सहारा अफ्रीका थे. जिन्होंने 2021 में कोविड-19 के कारण कई लोगों की जिंदगी खत्म हो गई. मृत्यु के विभिन्न कारणों को देखते हुए अध्ययन से पता चलता है कि आंतों की बीमारियों से होने वाली मौतों में तेज गिरावट आई है. बीमारियों का एक वर्ग जिसमें दस्त और टाइफाइड शामिल हैं. इन सुधारों से 1990 और 2021 के बीच दुनिया भर में जीवन प्रत्याशा 1.1 वर्ष बढ़ गई.

Share:

इस बार का आम चुनाव वादों और दावों की जगह गारंटी और भरोसे, प्रभावी नारे भी नदारद

Fri Apr 5 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। इस बार का आम चुनाव (General election) वादों और दावों (Promises and claims) की जगह गारंटी और भरोसे (guarantees and trusts) का है। हालांकि पहले चरण का मतदान बमुश्किल दो सप्ताह दूर है, इसके बावजूद केंद्रीय मुद्दों (central issues) और प्रभावी नारों के अभाव में चुनाव प्रचार में उफान नहीं दिख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved