विलमिंगटन। यूक्रेन सीमा पर रूसी सैनिकों (Russian soldiers on the Ukraine border) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden)और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Vladimir Putin President of Russia) में सख्त बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने आगामी राजनयिक वार्ता में तनाव घटने की उम्मीद जताई है। अमेरिका (America) और रूस (Russia) दोनों ने जोर दिया कि उन्हें 9 और 10 जनवरी को राजनयिकों के बीच जिनेवा (geneva) में तनाव घटने का मार्ग खुलने की आशा है। हालांकि दोनों के बीच मतभेद गहरे हैं, अत: भरोसा कम है।
आगामी दो सप्ताह बेहद कठिन
पोलैंड में पूर्व अमेरिकी राजदूत डेनियल फ्राइड ने कहा है कि आगामी दो सप्ताह बेहद कठिन होने जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के शीर्ष सलाहकार रहे फ्राइड ने कहा, बाइडन प्रशासन की कोशिशों के बावजूद सबसे कठिन परीक्षा अभी बाकी है क्योंकि रूस सुरक्षा गारंटी की अपनी मांग पर कायम है। ऐसे में आगामी वार्ताओं से ठोस नतीजे की गुंजाइश नहीं दिखाई देती है।
युद्ध की समाप्ति मुख्य लक्ष्य : यूक्रेन
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने नए साल पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में डोनबास के पूर्वी क्षेत्र में युद्ध की समाप्ति को अपना प्रमुख लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से हमने देश के पूर्वी हिस्से में युद्ध खत्म नहीं किया है लेकिन मेरा लक्ष्य नए साल की बेहतरी पर है। इस क्षेत्र में सैन्य झड़पें अब भी जारी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved