img-fluid

दिग्विजय सिंह के बुलावे के बाद भी फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ के प्रीमियर में नहीं पहुंचे भाजपा नेता

January 13, 2025

भोपाल: भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बैतूल के आदिवासी नायकों पर आधारित फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ (Jungle Satyagraha movie) का प्रीमियर शो रखा गया. इस फिल्म में 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के खइलाफ जल, जंगल और जमीन के लिए आदिवासी नायकों का संघर्ष दिखाया गया है. दिग्विजय सिहं के बुलावे के बाद भी बीजेपी नेता शामिल होने नहीं पहुंचे.

प्रीमियर का न्योता सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम उमा भारती सहित तमाम भाजपा नेताओं, विधायकों को भी दिया था. इस फिल्म का प्रीमियर विधानसभा के सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें कांग्रेस के सभी नेता शामिल हुए. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बुलावे के बाद भी फिल्म के प्रीमियर शो में कोई भी बीजेपी नेता शामिल होने नहीं पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं के साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम उमा भारती सहित तमाम भाजपा नेताओं, विधायकों को भी न्योता दिया था.


फिल्म को लेकर डायरेक्टर प्रदीप उईके ने कहा कि पीएससी एग्जाम में जंगल सत्याग्रह पर सवाल पूछा गया था. उसके बाद उन्होंने सरदार गंजन सिंह कोरकू के बारे में पढ़ना शुरू किया था. 3 साल में उनकी पूरी कहानी खोज पाया. इस फिल्म को बनाने के लिए प्रदीप ने समाज के लोगों से मदद मांगी और एक करोड़ की राशि जुटाने में बहुत संघर्ष किया.

फिल्म के प्रीमियर शो में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, कांतिलाल भूरिया, ओंकार सिंह मरकाम, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, कमलेश्वर पटेल विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह मौजूद रहे.

‘जंगल सत्याग्रह’ फिल्म केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश के आदिवासी नायकों के अदम्य साहस, त्याग और स्वाभिमान की जीवंत गाथा है. यह फिल्म हमें याद दिलाती है कि कैसे मध्यप्रदेश के आदिवासी नायकों ने 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर अपने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे दी.

Share:

'मिशन मौसम' मंगलवार को लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Mon Jan 13 , 2025
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को (On Tuesday) ‘मिशन मौसम’ लॉन्च करेंगे (Will launch ‘Mission Mausam’) । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री इसे लॉन्च करेंगे । मिशन मौसम का उद्देश्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी टेक्नोलॉजी और प्रणालियों को डेवलप करके भारत को ‘वेदर-रेडी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved