• img-fluid

    दूसरी तिमाही में विप्रो की आय में उछाल के बावजूद मुनाफा 9.6 फीसदी घटा

  • October 13, 2022

    -विप्रो को दूसरी तिमाही में 2,649.1 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी (Country’s leading information technology company) विप्रो लिमिटेड ( Wipro Limited) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में विप्रो का मुनाफा 9.6 फीसदी घटकर 2,649.1 करोड़ रुपये (Profit down 9.6 per cent to Rs 2,649.1 crore) रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2,930.6 करोड़ रुपये रहा था।


    कंपनी ने बुधवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि गैर-अमेरिकी बाजारों में आय घटने की वजह से उसके शुद्ध लाभ यानी मुनाफा में गिरावट आई है। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 2,649.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,930.6 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 22,539.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 19,667.4 करोड़ रुपये थी।

    विप्रो के मुताबिक दूसरी तिमाही में गैर-अमेरिकी बाजारों में उसकी आय में गिरावट आई है। यूरोप में कंपनी की कमाई एक साल पहले के 918.6 करोड़ रुपये से घटकर 787.5 करोड़ रुपये रह गई। इसी तरह एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया, अफ्रीका (एपीएमईए) क्षेत्र में कंपनी की आय घटकर 219.4 करोड़ रुपये रह गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 302.8 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारत में मर्सिडीज बेंज की बिक्री में 28 फीसदी का इजाफा

    Thu Oct 13 , 2022
    नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी (German luxury car maker) मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) की कार की बिक्री में इजाफा (increase in car sales) हुआ है। इस साल जनवरी से सितंबर के बीच भारत में मर्सिडीज-बेंज की बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 11,469 इकाई हो गई। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved