कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया जिले के राणाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जंक पार्टी, डस्टबिन और वाशिंग मशीन कहा है। इसे लेकर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि ममता बनर्जी हताशा में उल जुलूल बयान दे रही हैं। ममता ने जहां सभा की है वह बांग्लादेश से भारत आए हिंदू शरणार्थी मतुआ समुदाय बहुल क्षेत्र है। उन्हें लुभाने के लिए सीएम ने तमाम तरह के वादे किए हैं।
इसे लेकर दिलीप घोष ने कहा कि ममता सिर्फ दिखावा कर रही हैं। सच्चाई यह है कि इस समुदाय को नागरिकता देने समेत अन्य मांगों को भाजपा ही पूरा करेगी और आज तक इस समुदाय के साथ केवल भाजपा है। घोष ने कहा कि मतुआ समुदाय ने भाजपा को सांसद दिया है और नागरिकता अधिनियम को पारित कराने में मदद की है। इसलिए उन्हें नागरिकता हम ही देंगे।
उन्होंने पूछा कि आखिर ममता बनर्जी ने आज तक इस समुदाय को स्थाई नागरिकता क्यों नहीं दी? दिलीप घोष ने कहा कि इस समुदाय को माकपा, कांग्रेस और तृणमूल ने केवल मतदान का अधिकार देकर वोट बैंक बनाकर रखा है। उन्होंने कहा कि मतुआ समुदाय को नागरिकता देना भाजपा की प्राथमिकता है और देकर रहेंगे। ममता रोक नहीं सकती। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved