img-fluid

हताशा में उल जलूल बयानबाजी कर रही हैं ममता : दिलीप घोष

January 12, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया जिले के राणाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जंक पार्टी, डस्टबिन और वाशिंग मशीन कहा है। इसे लेकर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि ममता बनर्जी हताशा में उल जुलूल बयान दे रही हैं। ममता ने जहां सभा की है वह बांग्लादेश से भारत आए हिंदू शरणार्थी मतुआ समुदाय बहुल क्षेत्र है। उन्हें लुभाने के लिए सीएम ने तमाम तरह के वादे किए हैं।

इसे लेकर दिलीप घोष ने कहा कि ममता सिर्फ दिखावा कर रही हैं। सच्चाई यह है कि इस समुदाय को नागरिकता देने समेत अन्य मांगों को भाजपा ही पूरा करेगी और आज तक इस समुदाय के साथ केवल भाजपा है। घोष ने कहा कि मतुआ समुदाय ने भाजपा को सांसद दिया है और नागरिकता अधिनियम को पारित कराने में मदद की है। इसलिए उन्हें नागरिकता हम ही देंगे।

उन्होंने पूछा कि आखिर ममता बनर्जी ने आज तक इस समुदाय को स्थाई नागरिकता क्यों नहीं दी? दिलीप घोष ने कहा कि इस समुदाय को माकपा, कांग्रेस और तृणमूल ने केवल मतदान का अधिकार देकर वोट बैंक बनाकर रखा है। उन्होंने कहा कि मतुआ समुदाय को नागरिकता देना भाजपा की प्राथमिकता है और देकर रहेंगे। ममता रोक नहीं सकती। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं अपराधी : संजय सिंह

Tue Jan 12 , 2021
कानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। यहां पर अपराधी कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं और सरकार अपराध को रोकने में नाकाम है। भ्रष्टाचार में अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से डूबे हुए हैं और बिना कमीशन को कोई काम नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved