• img-fluid

    हताश किसान कर रहे उम्मीदवारों का घेराव, मिल रहे आश्वासन

  • April 11, 2024

    • कई महीनों से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहा है किसानों का आंदोलन, इंदौर के साथ अन्य लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों से भी मांग रहे हैं समर्थन

    इंदौर। विगत कई महीनों से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलनरत किसान अब हताश होने लगे हैं, क्योंकि उन्हें नेताओं से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं, तो दूसरी तरफ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शासन-प्रशासन से लेकर नेशनल हाईवे ने शुरू करवा दी। इंदौर के लोकसभा प्रत्याशी के साथ-साथ इन किसानों ने देवास, शाजापुर, विदिशा, बुधनी से लेकर अन्य क्षेत्रों के प्रत्याशियों और यहां तक कि प्रदेश सरकार के मंत्रियों का भी घेराव किया और उनसे मदद मांगी है।

    पूर्व जनपद सदस्य और किसान नेता हंसराज मंडलोई का कहना है कि अभी खंडवा, बागली के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री से भी मुलाकात की। मंडलोई ने बताया कि इस समय प्रभावित किसान चाहे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हो या भारतीय जनता पार्टी के उनका घेराव करके उनसे पूछ रहे हैं कि किसानों के प्रति आपकी नीति क्या है अभी तक प्रभावित किसान पिछले आठ दिनों में देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं हुकुम सिंह कराड़ा का घेराव कर चुके हैं तो इसके साथ ही इंदौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शंकर लालवानी का घेराव करने के साथ इंदौर संसदीय क्षेत्र से ही कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय क्रांति बम का घेराव कर चुके हैं एवं उनसे पूछा है कि किसानों के साथ आप एक ही भी नहीं एवं कल ही विदिशा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं वर्तमान में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पंडित प्रताप भानु शर्मा का भी कल उनके बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दोरे के समय भेरूंडा नसरुल्लागंज में गहराव किया तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र के ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिवराज मामा प्रभावित किसानों के डर के मारे इधर-उधर भाग रहे हैं एवं अपना विरोध देखते हुए कई बार अपने कार्यक्रम बीच में ही छोडक़र दूसरे रास्ते से निकल चुके हैं।

    Share:

    शिवाजी मार्केट की बेची गई 35 दुकानों ने उलझाया मामला

    Thu Apr 11 , 2024
    – अब निगम ने शासन को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा – नामांतरण और शिफ्टिंग की कार्रवाई होगी आसान इंदौर। शिवाजी मार्केट में 126 में से 35 दुकानें ऐसी हैं, जो कई बार खरीदी-बेची गई और इसी मामले के चलते शिफ्टिंग का प्रक्रिया उलझ गई। पहले खरीदी-बेची गई दुकानों को लेकर पूर्व मालिकों ने अपना दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved