उज्जैन। शहर में 5 करोड़ को लागत से एक मल्टीपरपस खेल हॉल बनेगा। इसमें बैडमिंटन, मलखंभ, टेबलटेनिस, शूटिंग रेंज सहित कई खेल कोर्ट एवं खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम रहेंगे। इसकी डिजाइन फाइनल हो चुकी है। अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी और इसका निर्माण शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन नगर निगम और जिला खेल विभाग द्वारा जल्द ही कानीपुरा रोड पर एक बड़े मल्टीपरपज स्पोर्ट्स स्टेडियम की नींव रखी जाएगी। नगर निगम द्वारा इसकी डीपीआर तैयार की जा चुकी है। एक दो दिन में इसके निर्माण के लिए टेंडर भी निकाले जाएँगे, इसमें इसके निर्माण के लिए एक साल की समय सीमा तय होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती बबिता घनश्याम गौड़ ने बताया कि कुछ समय पहले कानीपुरा रोड पर मलखंभ अकादमी के लिए खेल विभाग को लगभग 1.7 हेक्टेयर जमीन आवंटित हुई थी लेकिन शहर के बढ़ते क्षेत्रफल और खिलाडिय़ों की माँग के अनुसार यहाँ अब मल्टीपरपज खेल स्टेडियम बनाया जाना प्रस्तावित है। यह उज्जैन उत्तर के खिलाडिय़ों के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी। स्टेडियम का निर्माण दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में मल्टीपरपस हॉल और बाउंड्रीवाल बनेगी। नगर निगम इसके निर्माण पर 5 करोड़ रुपए खर्च करेगा, वहीं दूसरे चरण में 200 मीटर का रनिंग ट्रैक, एक ओपन जीम और एक योग एक्सरसाइज एरिया, गार्ड रूम और हॉस्टल बिल्डिंग बनेगी। इसके लिए भी विभाग ने 5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है।
खेल स्टेडियम का सबसे ज्यादा फायदा उज्जैन उत्तर को मिलेगा
उल्लेखनीय है कि इस खेल स्टेडियम का सबसे ज्यादा फायदा उज्जैन उत्तर के खिलाडिय़ों को मिलेगा। उज्जैन उत्तर में 500 खिलाड़ी ऐसे है जो नित्य प्रतिदिन अभ्यास कर रहे हैं और उनका एक ही सपना हैं कि वे उज्जैन को देश और दुनिया में अलग पहचान दिलाएँगे लेकिन क्षेत्र में जरूरी खेल सुविधाओं के अभाव में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। परंतु इस मल्टीपरपज स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए टेनिस कोर्ट, बास्केटबॉल, वालीबॉल, जिम, बैडमिंटन की भी सुविधा होगी। वीआईपी गैलेरी और रूफ शेड भी होगा। स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए लाखों रुपए की खेल सामग्री भी मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved