मुंबई (Mumbai)! अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख (Riteish Deshmukh and actress Genelia Deshmukh) ने ‘वैलेंटाइन डे’ (Valentine day) के मौके पर अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। 13 फरवरी से 16 फरवरी तक दर्शक फिल्म ‘वेड’ (Valentine day) को सिनेमाघरों में महज 99 रुपये में देख सकते हैं। इस समय एक्टर द्वारा ‘वैलेंटाइन डे’ के मौके पर अपने फैंस को दिए गए खास तोहफे की हर तरफ चर्चा हो रही है। तो आप भी रितेश-जेनेलिया के साथ अपना ‘वेलेंटाइन डे’ मना सकते हैं।
सोशल मीडिया पर भी रितेश और जेनिलिया की चर्चा हमेशा रहती है। वे इंस्टाग्राम पर अलग-अलग वीडियो क्लिप शेयर कर अपने प्यार का इजहार करते नजर आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले रितेश-जेनिलिया स्टारर फिल्म ‘वेड’ रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved