img-fluid

‘Valentine day’ पर Deshmukh Couple ने अपने फैन्स को दिया बड़ा तोहफा

February 14, 2023

मुंबई (Mumbai)! अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख (Riteish Deshmukh and actress Genelia Deshmukh) ने ‘वैलेंटाइन डे’ (Valentine day) के मौके पर अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। 13 फरवरी से 16 फरवरी तक दर्शक फिल्म ‘वेड’ (Valentine day) को सिनेमाघरों में महज 99 रुपये में देख सकते हैं। इस समय एक्टर द्वारा ‘वैलेंटाइन डे’ के मौके पर अपने फैंस को दिए गए खास तोहफे की हर तरफ चर्चा हो रही है। तो आप भी रितेश-जेनेलिया के साथ अपना ‘वेलेंटाइन डे’ मना सकते हैं।



कुछ फैंस ने अभी भी रितेश और जेनिलिया फिल्म ‘वेड’ नहीं देखी है। अगर आपने भी फिल्म ‘वेड’ नहीं देखी है तो अब आप अपने पार्टनर के साथ फिल्म ‘वेड’ को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। रितेश-जेनेलिया के फैंस के पास बेहद कम कीमत में ‘वेड’ देखने का एक और मौका है। रितेश ने खुद पोस्ट शेयर कर फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है।

सोशल मीडिया पर भी रितेश और जेनिलिया की चर्चा हमेशा रहती है। वे इंस्टाग्राम पर अलग-अलग वीडियो क्लिप शेयर कर अपने प्यार का इजहार करते नजर आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले रितेश-जेनिलिया स्टारर फिल्म ‘वेड’ रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया।

 

Share:

Urfi Javed ने ''बिग बॉस 16'' के विनर एमसी स्टेन को दी बधाई

Tue Feb 14 , 2023
मुंबई (Mumbai)। ‘‘बिग बॉस 16” (“Bigg Boss 16″) अब खत्म हो चुका है। अभिनेता और शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने रविवार को बड़े उत्साह के साथ ”बिग बॉस 16”  (“Bigg Boss 16″) के विजेता की घोषणा की। इस सीजन के विनर एमसी स्टेन हैं। ”बिग बॉस 16” की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved