डेस्क। अमरिंदरपाल सिंह विर्क को फिल्म इंडस्ट्री में एमी विर्क के नाम से जाना जाता है। एमी पंजाबी सिनेमा का एक मशहूर चेहरा हैं जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह हर साल 11 मई के दिन अपना जन्मदिन मनाते हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी एमी एक गायक, अभिनेता और निर्माता हैं। पंजाबी फिल्मों के अलावा वह हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
इन फिल्म से हुए मशहूर
एमी विर्क गायक के साथ ही एक अच्छे एक्टर भी हैं। अपनी एक्टिंग की वजह से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत पंजाबी फिल्म अंगरेज से की थी। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने हाकम नाम के शख्स का किरदार निभाया था। लोगों को यह किरदार काफी पसंद आया था। इस फिल्म के लिए उन्हें पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड्स में बेस्ट डेब्यू एक्टर के खिताब से नवाजा गया था।
इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
पहली ही फिल्म में मिली जबरदस्त सफलता के बाद एमी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उन्हें निक्का जेलदार सीरीज की फिल्मों में निक्का, किस्मत और किस्मत 2 में शिवजीत, हरजीत में हरजीत सिंह और अंगरेज में हाकम की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। वह अजय देवगन की फिल्म भुज और रणवीर सिंह की फिल्म 83 में में भी काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फिल्म अंग्रेज और किस्मत अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्मों में से एक हैं। इसके अलावा उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘विलेजर्स फिल्म स्टूडियो’ और एक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ‘इन हाउस ग्रुप’ भी है।
इस गाने से देशभर में हुए फेमस
यूं तो एमी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं, लेकिन उनके करियर में एक ऐसी भी फिल्म है जिसकी वजह से वह पूरे देश में फेमस हो गए। इस फिल्म का नाम ‘लौंग लाची’ था। फिल्म का टाइटल ट्रैक जबरदस्त हिट हुआ था। गाने को पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश ने प्यार दिया था। साल 2018 में रिलीज हुए इस गाने को 4 साल के बाद भी लोग सुनना पसंद करते हैं। इस गाने के नाम सबसे ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड दर्ज है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 140 करोड़ बार देखा जा चुका है। इस मामले में बॉलीवुड के दिग्गज भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके हैं। उनके पीछे रणवीर सिंह हैं जिनका गाना आंख मारे 110 करोड़ व्यूज पार कर चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved