img-fluid

भारत दौरे पर आ रही है यूक्रेन की उप विदेश मंत्री, जानें युद्ध के बीच इस टूर के मायने

April 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। रूसी सेना के हमले (Russian army attack) के बाद पहली बार यूक्रेन सरकार की मंत्री (ukraine government minister) भारत का दौरा (tour of india) करने जा रही हैं। खबर है कि उप विदेश मंत्री एमीन झापारोवा (Deputy Foreign Minister Emin Zhaparova) अगले सप्ताह भारत आ सकती हैं। अटकलें हैं कि इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को कीव (Kyiv) आने का न्योता भी दे सकती हैं। रूस ने बीते साल फरवरी में यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, झापारोवा भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगी और युद्ध को लेकर एक लेक्चर में भी शिरकत करेंगी। भारत दौरे पर वह सितंबर में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के शामिल होने की संभावनाओं को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा कर सकती हैं। फिलहाल, भारत ने जेलेंस्की को शिखर सम्मेलन में न्योता नहीं दिया है। इस दौरान वह युद्ध के प्रभावों को लेकर चर्चा करेंगी और भारत से समर्थन मांगेंगी।


पहले भी हो चुकी हैं चर्चाएं
खास बात है कि यूक्रेन ने भारत के साथ चर्चाएं जारी रखी हैं। रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद जेलेंस्की कई बार पीएम मोदी से बात कर चुके हैं। इधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अपने समकक्ष दिमित्रो कुलेबा से बातचीत कर चुके हैं। इसके अलावा यूक्रेन मानवीय सहायता को लेकर भी भारत का धन्यवाद कर चुका है।

भारत का मत
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पेश हुए रूसी कार्रवाई का विरोध करने वाले प्रस्ताव पर वोटिंग से भारत दूर रहा था। कहा जा रहा है कि इसपर यूक्रेन काफी निराश हुआ था। इधर, भारत लगातार कहता रहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी शांति पहल का समर्थन करेगा। वहीं, पीएम मोदी ने दिसंबर में ही यूक्रेन के राष्ट्रपति को कहा था कि भारत शांति के प्रयासों का समर्थन करेगा साथ ही मानवीय सहायता जारी रखने का वादा किया था।

रूसी मंत्रियों के भारत दौरे
झापारोवा का दौरा ऐसे समय पर आया है, जब रूस के कई बड़े नाम भी भारत आने की तैयारी कर रहे हैं। 5 मई को रूस के विदेश मंत्री सार्गेई लावरोव भी एससीओ बैठक के लिए आने वाले हैं। जबकि, जुलाई में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत का दौरा करेंगे।

Share:

कारोबारी समूहों को घेरते रहना सियासी पैंतरे, शरद पवार ने सुनाई 'टाटा-बिड़ला' की कहानी

Sat Apr 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अडानी समूह (Adani Group) और हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) पर जारी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (joint parliamentary committee-JPC) जांच की मांग से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (Nationalist Congress Party chief Sharad Pawar) ने खुद को दूर कर लिया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved