img-fluid

अयोध्या में बन रहे राममंदिर के उपलक्ष्य में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने कराया विशाल भंडारा

January 13, 2024

रीवा। रीवा (Reewa) के ऐतिहासिक मां कालिका मंदिर (Maa Kalika Temple) में शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे (Vishal Bhandare) का आयोजन हुआ। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) और उनके सहयोगियों ने भंडारे का आयोजन किया।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रानी तालाब स्थित मां कालिका मंदिर पहुंच माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना किए और उसके बाद हवन कर रीवा सहित पुरे विश्व के कल्याण की कामना की। इस दौरान रानी तालाब परिसर में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां दस हजार से ज्यादा लोग प्रसाद ग्रहण किए। प्रसाद के रूप में विभिन्न तरह के पकवान बनवाए गए, जिसका आनंद लेने खास से आम व्यक्ति रानी तालाब पहुंचा।


इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, 500 वर्षों का कलंक खत्म हुआ है। ऐसे कार्य अच्छे कार्यों ने उत्पन्न होने वाली बधाओं को दूर करते हैं। उन्होंने कहा कि रीवा सहित पूरा देश उन्नति करे, भारत विश्व गुरु बने, मैंने माता रानी से कामना की है।

Share:

MP के इन जिलों में जल्द शुरू होगी फॉरेंसिक-DNA टेस्टिंग लैब, रीवा में लगेगी लीनियर एक्सीलेटर मशीन

Sat Jan 13 , 2024
रीवा। मध्यप्रदेश में नव-निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए राजेंद्र शुक्ल को जब से चिकत्सा शिक्षा मंत्री का दायित्व सौंपा गया है, तब से लेकर प्रदेश की स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाए जाने के साथ ही मेडिकल कॉलेज को सर्व-सुविधा युक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार व चिकत्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved