• img-fluid

    भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने किया कन्या पाद-पूजन

  • April 14, 2024

    कांग्रेस मानसिकता वालों के घर-घर पहुंचे कार्यकर्ता व उन्हें अपना बनाएं- लालवानी

    इन्दौर। आगामी लोकसभा चुनावों में प्रचंड़ जीत के इरादे को लेकर चल रही भाजपा (BJP) का कल विधानसभा 4 में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। वार्ड 66 में आयोजित हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कन्या पाद-पूजन सासंद प्रत्याशी शंकर लालवानी के साथ किया।


    भारतीय जनता पार्टी ने कल लोकसभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी के साथ पवित्र नवरात्रि के पावन दिनों में माता स्वरूपा कन्याओं के पाद-पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सभी को एकजुट होकर चुनावी रण में भाग लेने को कहा, वहीं लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में जीत सुनिश्चित समझकर घर नहीं बैठना है। हमें तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे भाजपा के पक्ष में वोट प्रतिशत बढ़े। लालवानी ने इसके साथ ही बूथ पर टोली में जोश भरते हुए कहा कि आप सभी को घर-घर जाकर संपर्क करने के साथ ही उन परिवारों से भी मिलकर उनको अपना बनाएं, जिनकी मानसिकता कांग्रेस वाली है, क्योंकि कांग्रेस खत्म हो चुकी है। आप सभी उनको भी भारतीय जनता पार्टी से जोडऩे का काम करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओं को ही करना है। इस अवसर पर विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि संगठन और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिला है, इसको लेकर लोगों में जनजागरण चलाया जाना चाहिए। सम्मेलन में सिंधी समाज की पंचायतें, जिसमें विशेष रूप से जैकमाबाद, लाडक़ाना पंचायत सबर पंचायत कंधकोट पंचायत, बलूचिस्तान पंचायत, साहीनी पंचायत, सोनारा समाज पंचायत, महापंचायत, शिकरपुर पंचायत, कहय्यालाल पंचायत मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पार्षद कंचन गिदवानी, अजय शिवानी, गोपालदास परियानी, मनोहरलाल मोटवानी, रामचंद्र मंगलानी, डॉक्टर रामचंद्र बजाज, योग गुरु गीता जेठवानी सहित वार्ड के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    Share:

    1 हजार युवा स्वयंसेवक मतदान का प्रतिशत बढ़ाएंगे

    Sun Apr 14 , 2024
    200 मतदान केन्द्रों पर रहेगी विशेष नजर इन्दौर। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को घर से निकालना बड़ा टास्क रहा है, जिसके लिए अब एक हजार युवा स्वयंसेवक बन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved