देश राजनीति

इस्तीफा देने की तैयारी में उपमुख्यमंत्री फडणवीस, क्या गिरीश महाजन होंगे नए डिप्टी सीएम?

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति (politics of Maharashtra) में बड़ा फेरबदल की खबर आ रही है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) इस्तीफा देने की तैयारी में हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को मनाने की काफी कोशिश की जा रही है, लेकिन देवेंद्र फडणवीस अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. अगर देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दिया तो महाराष्ट्र में बीजेपी का उपमुख्यमंत्री कौन होगा? ये एक बड़ा सवाल है. सूत्रों के मुताबिक ऐसी संभावना है कि अगर देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा देते हैं तो संकटमोचक माने जाने वाले बीजेपी नेता गिरीश महाजन (Girish Mahajan) को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी में गिरीश महाजन का नाम सबसे आगे चल रहा है. गिरीश महाजन फिलहाल राज्य में बीजेपी के नंबर दो नेता हैं. उन्हें पार्टी के संकटमोचक नेता के तौर पर जाना जाता है. इसके अलावा वह देवेंद्र फडणपीस के बेहद करीबी और भरोसेमंद नेता हैं. दूसरी ओर, गिरीश महाजन ने उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों पर टिप्पणी हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है. देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बन रहेंगे. प्रदेश भाजपा ने उनकी मांग को खारिज कर दिया है.

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उन्हें पार्टी संगठन के लिए उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने की मांग की है. दिलचस्प बात यह है कि अपनी इसी मांग को लेकर देवेंद्र फडणवीस दिल्ली दौरे पर गए हैं. कल देर रात देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह के सामने आगामी चुनाव की योजना का खाका पेश किया. दिलचस्प बात यह है कि इस मुलाकात के बाद आज फिर अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात हुई.

सूत्रों का कहना है कि अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा नहीं देने को कहा. महाराष्ट्र की सरकार में काम जारी रखने को अमित शाह ने फडणवीस से कहा. उन्होंने कहा कि यदि आप इस्तीफा देते हैं, तो इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ेगा. इसलिए अभी इस्तीफा न दें. हम शपथ ग्रहण के बाद इस्तीफे पर विस्तार से चर्चा करेंगे.महाराष्ट्र में सुधारात्मक उपायों की योजना बनाई जानी चाहिए.

अमित शाह ने फणनवीस से कहा कि राज्य में बीजेपी के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर एक योजना तैयार करें और काम जारी रखें. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी राज्य में एक्शन मोड में आ गई है. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी एक बार फिर जनादेश यात्रा निकालने जा रही है. बीजेपी पूरे प्रदेश में जनादेश यात्रा निकालने जा रही है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जनादेश यात्रा का नेतृत्व करेंगे.बीजेपी पूरे प्रदेश में मंडलवार लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

देवेंद्र फडणवीस राज्य में बीजेपी के सबसे बड़े नेता हैं. वह राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. इसके अलावा वह गृह मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. देवेंद्र फडणवीस तेजतर्रार नेता हैं. निकट भविष्य में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में बीजेपी को दोबारा हार न मिले इसके लिए अब देवेंद्र फडणवीस भी एक्शन के मूड में हैं. वे राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर कब्जा करने की तैयारी में हैं. इसके लिए वे अब सरकार में नहीं रहना चाहते. इसलिए संभावना है कि वह अपनी जिम्मेदारी गिरीश महाजन को सौंप सकते हैं.

Share:

Next Post

T20 World Cup: हार के बाद पाकिस्तानी टीम में फूट, बाबर की तानाशाही’ से खिलाड़ी परेशान!

Fri Jun 7 , 2024
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट (pakistan cricket) में कोई भी दिन सामान्य नहीं होता. हमेशा कोई न कोई विवाद होता है. चाहे ये मैदान के अंदर हो या बाहर, पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा लोगों के लिए नया मसाला पेश करता है. खास तौर पर कोई बड़ा टूर्नामेंट चल रहा हो तो ड्रामा तय है. अगर टीम अच्छा […]