इंदौर। मोहन सरकार को प्रदेश में काबिज हुए करीब 9 माह का समय हो गया और अब प्रदेश के कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की जिलों के प्रभारी मंत्री के रूप में सूची जल्दी जारी होने वाली है। बताया जाता है कि इस मामले में संगठन और सत्ता में सहमति बन चुकी है और जल्द ही अगले माह सूची जारी कर दी जाएगी। इंदौर में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को प्रभारी बनाकर भेजा जा सकता है।
लोकसभा चुनाव में देवड़ा को ही क्लस्टर प्रभारी बनाया गया था, जिसमें इंदौर लोकसभा शामिल थीं। देवड़ा इंदौर की भाजपा की राजनीति से भी भली-भांति परिचित हैं और उनका यहां आना-जाना भी लगा रहता है। इसलिए पूरी संभावना है कि देवड़ा को इंदौर जिले का प्रभार दिया जा सकता है। देवड़ा संगठन में भी कई पदों पर रह चुके हैं और इसके पहले वे शिवराज कैबिनेट में भी दमदार मंत्री थे। सत्ता और संगठन को साधकर चलने वाले नेताओं में वे गिने जाते हैं। फिलहाल प्रभारी मंत्रियों की सूची पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से चर्चा कर ली है और दोनों के बीच सूची को लेकर सहमति बनने की खबर है। सूत्रों के अनुसार जो सूची बनी है, उसे केन्द्रीय नेतृत्व की सहमति के लिए भेजा गया है। संभवत: अगस्त के पहले सप्ताह में यह सूची घोषित हो जाएगी और 15 अगस्त को होने वाले झंडावंदन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में ही झंडावंदन करेंगे।
विजयवर्गीय और सिलावट को दूसरे जिलों का प्रभार
स्थानीय होने के कारण नगरीय आवास एवं प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को दूसरे जिलों में प्रभारी मंत्री बनाकर भेजा जा सकता है। सिलावट का ग्वालियर जिले का प्रभार तय माना जा रहा है, वहीं विजयवर्गीय को उस जिले में भेजा जा सकता है, जहां संगठन की स्थिति कमजोर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved