• img-fluid

    9 विधानसभा सीटों के 73 उम्मीदवारों की जमानतें हो गई जब्त

  • December 08, 2023

    इंदौर। भाजपा के तो सभी उम्मीदवार चुनाव जीत गए, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों को भी अच्छे वोट मिले, लेकिन अधिकांश निर्दलीय के साथ-साथ महू के कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत अवश्य जब्त हो गई। इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर इस बार 92 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। मगर इनमें से 73 की जमानत जब्त हो गई। उल्लेखनीय है कि सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 10 हजार, तो अजा-अजजा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करनापड़ती है। यानी जिन उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हुई उनकी 5 लाख रुपए से अधिक की राशि वापस नहीं होगी। निर्वाचन नियमों के मुताबिक कुल मतदान में से नोटा को मिले वोट को हटाने के बाद प्रत्याशी को कम से कम 1/6 वोट प्राप्त करना अनिवार्य है।


    यह पहला मौका है जब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की भी जमानत जब्त हो गई। महू से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े रामकिशोर शुक्ला की जमानत जब्त हो गई और उनसे दो गुने से अधिक वोट निर्दलीय चुनाव लड़े कांग्रेस के बागी अंतरसिंह दरबार को मिले शुक्ला को जहां 29144 वोट ही मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई, तो दूसरी तरफ दरबार को 68597 वोट हासिल हुए और उनकी जमानत बच गई। इसी तरह देपालपुर में भाजपा के बागी उम्मीदवार राजेन्द्र चौधरी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्हें 37 हजार 920 वोट मिले और वे भी अपनी जमानत बचा गए। दूसरी तरफ कांग्रेस-भाजपा के जो अन्य उम्मीदवार थे उनको छोडक़र 73 की जमानत जब्त हो गई। इनमें 20 उम्मीदवार अजा और अजजा वर्ग से चुनाव मैदान में डटे थे। अब आयोग इनकी जमानत राशि वापस नहीं लौटाएगा। दरअसल नियम यह हैं कि जिस क्षेत्र में जितना मतदान होता है उसमें से नोटा के वोट हटाने के बाद कम से कम 1.6 वोट लाना उम्मीदवार को जमानत राशि जब्ती से बचने के लिए अनिवार्य है। उदाहरण के लिए महू में कुल 2 लाख 18 हजार 877 वोट डले, जिसमें से नोटा के 1553 घटाने के बाद उम्मीदवाों को कम से कम 36220 वोट जमानत जब्ती से बचने के लिए लाना जरूरी थे, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी श्री शुक्ला को 29 हजार 144 वोट ही मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई और श्री दरबार 68 हजार से अधिक वोट पाकर अपनी जमानत जब्त करवाने से बच गए। इसी तरह देपालपुर के भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े श्री चौधरी ने अच्छे-खासे 37920 वोट हासिल किए। देपालपुर में चूंकि 2 लाख 19 हजार 971 वोट डले, जिसमें 1151 नोटा के वोट घटाने के बाद जमानत बचाने के लिए 36470 वोट की जरूरत थी और श्री चौधरी ने इससे लगभग एक हजार वोट अधिक ही हासिल कर अपनी जमानत बचा ली। 92 उम्मीदवारों में से 73 की जमानत राशि जब्त और शेष 19 की वापस लौटाई जाएगी।

    Share:

    हलकी धूप के साथ बढ़ा दिन का पारा अब भी सामान्य से 5 डिग्री कम

    Fri Dec 8 , 2023
    रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा, सुबह छाया रहा कोहरा इन्दौर। शहर (City) में कई दिनों से जमे बादल अब छंटने लगे हैं। कल से दिन में एक बार फिर धूप खिलने लगी है। इसके कारण दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, हालांकि यह अब भी सामान्य से 5 डिग्री कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved