img-fluid

जन धन बैंक खातों में जमा राशि 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार

January 10, 2022

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)) के तहत खोले गए बैंक खातों में जमा राशि (Deposits in bank accounts opened) 1.5 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.5 lakh crore figure) के आंकड़ा पार कर गया है। इस योजना की शुरुआत सरकार ने करीब साढ़े सात साल पहले की थी। वित्त मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 44.23 करोड़ से अधिक जन धन खातों में जमा राशि दिसंबर, 2021 के अंत तक 1,50,939.36 करोड़ रुपये हो गई है।

वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने वाली इस योजना ने पिछले साल अगस्त में क्रियान्वयन के 7 वर्ष पूरे किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनधन योजना शुरू करने का ऐलान किया था। आंकड़ों के मुताबिक कुल 44.23 करोड़ जन धन खातों में से 34.9 करोड़ खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में और 8.05 करोड़ खाते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में है, जबकि शेष 1.28 करोड़ खाते निजी क्षेत्र के बैंकों में खोले गए हैं।

पीएमजेडीवाई के तहत 31.28 करोड़ लाभार्थियों को रुपे कार्ड जारी किया गया है। समय के साथ रुपे कार्ड की संख्या और इसका इस्तेमाल बढ़ा है। इस योजना के पहले साल में 17.90 करोड़ खाते खोले गए थे। आंकड़ों के अनुसार 29.54 करोड़ जन धन खाते ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी बैंक शाखाओं में हैं। 29 दिसंबर, 2021 तक कुल जन धन खाताधारकों में से 24.61 करोड़ महिलाएं थीं। सरकार ने पिछले महीने संसद को सूचित किया था कि 8 दिसंबर, 2021 तक जन धन खातों में शून्य शेष या बैलेंस वाले खातों की संख्या 3.65 करोड़ थी, जो कुल जन धन खातों का 8.3 फीसदी बैठता है।

उल्लेखनीय है कि किसी खाताधारक के द्वारा किए गए लेन-देन के आधार पर जन धन खातों में शेष या बैलेंस रोजाना के आधार पर बदल सकता है। वहीं, किसी दिन खाते में ‘बैलेंस’ शून्य पर भी आ सकता है। इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वित्तीय उत्पादों और सेवाओं को देश के सभी नागरिकों तक आसानी से और किफायती मूल्य पर उपलब्ध कराया जा सके। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रिलायंस ने अमेरिका में लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल 729 करोड़ रुपये में खरीदा

Mon Jan 10 , 2022
नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (India’s richest man Mukesh Ambani) होटल इंडस्ट्रीज कारोबार (Hotel Industries Business) में भी अपना कदम तेजी से बढ़ा रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने न्यूयॉर्क की लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल (New York’s Luxury Hotel Mandarin Oriental) को 729 करोड़ रुपये (9.81 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved