• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जनता के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए महिला सैनिकों की तैनाती

  • July 02, 2021

    श्रीनगर। भारतीय सेना ने स्थानीय लोगों (Public) और सुरक्षा बलों (Security forces) के बीच की खाई को पाटने के लिए शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir )के गांदरबल (Ganderbal) जिले में विभिन्न चौकियों पर महिला सैनिकों (Women soldiers) को तैनात (Deployment) किया है। कर्नल आर.एस. 34 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर काराकोटी ने कहा कि असम राइफल्स की राइफल महिलाओं को गांदरबल जिले में मोबाइल वाहन चेक पोस्ट पर तैनात किया गया है।


    क्षेत्र में महिला सैनिकों को राइफल महिला के रूप में भी जाना जाता है। उन्हें पहली बार कुपवाड़ा जिले में अगस्त 2020 में खुफिया रिपोटरें के बाद तैनात किया गया था, जब आतंकवादी नार्को और हथियार तस्करी के लिए महिला संचालकों को नियुक्त कर रहे थे।

    कर्नल काराकोटी ने कहा कि राइफल महिलाएं स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच पुल बन गई हैं। अधिकारी ने कहा, “हम उन्हें अन्य अभियानों के दौरान भी तैनात करते हैं। वे स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच एक विशेष संबंध विकसित करने में सक्षम हैं।”

    Share:

    कंगाल हो गई इस देश की सेना, पैसों के लिए हेलीकॉप्टर को लगाया किराए पर

    Fri Jul 2 , 2021
    डेस्क। पश्चिमी एशियाई देश लेबनान में आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि इसका प्रभाव अब लेबनान की सेना पर भी दिखने लगा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लेबनान की सेना को अपने खर्चों के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर को किराए पर भेजना पड़ रहा है. दरअसल, खलीज टाइम्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved