भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा (division of departments) आज हो गया। दिल्ली में वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) से मुलाकात की और उन्हें मंत्रियों के विभागों की सूची सौंपी।
मंत्रियों को फोन करके उनके विभाग बता दिए गए हैं। बता दें कि मंत्रियों में विभागों के बंटवारे को लेकर गुरुवार को सीएम मोहन यादव दिल्ली गए थे जहां पार्टी आलाकमान के साथ मंत्रियों में विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन हुआ और अब मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि मोहन कैबिनेट में किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया गया है।
उप-मुख्यमंत्री
1- जगदीश देवड़ा — गृह एवं वित्त
2- राजेंद्र शुक्ला— स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
कैबिनेट मंत्री
3-कैलाश विजयवर्गीय— नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य
4- प्रहलाद पटेल— पंचायत एवं ग्रामीण
5- राकेश सिंह— लोक निर्माण
6- विजय शाह— सहकारिता
7- एदल सिंह कसाना— किसान कल्याण
8- प्रदुम्न सिंह तोमर— स्कूल शिक्षा
9- तुलसी सिलावट— जल संसाधन
10-गोविंद सिंह राजपूत— पीएचई
11- विश्वास सारंग— वन एवं परिवहन
12- इंदर सिंह परमार— तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास
13- उदय प्रताप सिंह— उच्च शिक्षा
14- करण सिंह वर्मा — राजस्व
15- नारायण सिंह कुशवाहा— उद्यानिकी
16-संपतिया उईके— जनजातीय कार्य
17-निर्मला भूरिया— महिला बाल विकास
18-नागर सिंह चौहान— खेल एवं युवक कल्याण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम
19-चैतन्य कश्यप — उद्योग एवं योजना आर्थिक सांख्यिकीय
20- राकेश शुक्ला — आईटी, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर — पर्यटन एवं गैस राहत
20-धर्मेंद्र लोधी — श्रम
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved