• img-fluid

    सप्लायर की गलती पर इनपुट टैक्स क्रेडिट वापस करने के लिए करदाता को नोटिस जारी कर रहा विभाग

  • September 08, 2023

    इंदौर (Indore)। जी एस टी लागू करते समय सरकार द्वारा यह विश्वास दिलाया गया था कि इस नई कर प्रणाली के लागू होने के पश्चात करदाता को बिना किसी बाधा के इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त होगी। इस आश्वासन के विपरीत जी एस टी विभाग सप्लायर की गलती पर क्रेता को इनपुट टैक्स क्रेडिट मय ब्याज एवम पेनल्टी के वापस करने के लिए नोटिस जारी कर रहा है। इनपुट टैक्स क्रेडिट के प्रावधानों की व्याख्या एवम नोटिस का जवाब कैसे दिया जाए इसके लिए टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन एवम चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की इंदौर शाखा द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

    सेमिनार के मुख्य वक्ता सी ए अंकित करणपुरिआ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जी एस टी में इनपुट टैक्स क्रेडिट संबंधित प्रावधान धारा 16 के अंतर्गत दिए गए है। कुछ दशाओं में इन प्रावधानों का पालन नहीं होने पर विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इस प्रकार की मांग का मुख्य कारण सप्लायर द्वारा रिटर्न फाइल नहीं करने , उसके द्वारा सरकार को कर का भुगतान नहीं करने पर या पुरानी तिथि से उसके रजिस्ट्रेशन कैंसल हो जाना है। अतः प्राप्तकर्ता की किसी भी प्रकार की गलती नहीं होने एवं उनके द्वारा सप्लायर को कर का भुगतान कर देने पर भी उनकी क्रेडिट अमान्य करके कर की मांग की जा रही है । आईटीसी से संबंधित महत्वपूर्ण अदालती फैसलों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सप्लायर द्वारा समय पर भुगतान नहीं करने पर पहली वसूली विक्रेता से की जाएगी और उसके बाद असाधारण परिस्थितियों में खरीदार से वसूली की जाएगी।


    करदाताओं के सामने एक और समस्या यह है कि कई बार विभाग द्वारा विक्रेता का पंजीकरण पुरानी तिथि से रद्द कर दिया गया है। ऐसी दशा में खरीदार को इनपुट टैक्स अमान्य करने के नोटिस जारी हो रहे है। ऐसे मामलों में अदालतों द्वारा यह माना गया है कि क्रेता को ऐसी दशा में आईटीसी से इनकार नहीं किया जा सकता है जहां लेनदेन वास्तविक है और विक्रेता का पंजीकरण उस तारीख को सक्रिय था जिस दिन लेनदेन हुआ था। क्रेता द्वारा ली गई क्रेडिट का जीएसटीआर 2A से मिलान नही होने पर जारी नोटिस के बारे में उन्होंने कहा कि दिनांक 1 जनवरी 2022 से प्रभावी जीएसटीआर 2B के पूर्व की क्रेडिट अमान्य करना विधि सम्मत नही है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सी ए जे पी सराफ ने कहा कि किसी भी कोर्ट के निर्णय को उसके तथ्यों के आधार पर ही उपयोग में लिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में सुनील खंडेलवाल, विक्रम गुप्ते, पलकेश असावा, नवीन खंडेलवाल, एस सी बंसल एवम बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट, कर सलाहकार एवं अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीजीएसटी सचिव सी ए कृष्ण गर्ग ने किया।

    Share:

    8 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Sep 8 , 2023
    1. Gyanvapi: मसाजिद कमेटी ने 35वें दिन रोका सर्वे, जमकर हुआ विरोध, दिनभर खड़ी रही ASI टीम अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी (Anjuman Intejamia Masjid Committee) के विरोध के कारण गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे (Gyanvapi campus survey) नहीं हो सका। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) (Archaeological Survey of India – ASI) की टीम सुबह निर्धारित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved