300 से अधिक चार्टर्ड बसें लगाई, जम्बूरी मैदान तक पहुंचाना कम चुनौतीपूर्ण नहीं रहा
इंदौर। भोपाल (Bhopal) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी में आज विशाल जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) मनाया जा रहा है, जिसमें 2 लाख आदिवासियों (Tribals) का जमावड़ा रहेगा। इंदौर और आसपास के जिलों से 10 हजार आदिवासियों (Tribals) को आज सुबह बसों (Buses) से रवाना किया गया। सुबह साढ़े 5 बजे आखरी बस (Buse) रवाना हुई, क्योंकि भोपाल के जम्बूरी मैदान (Jamboree Maidan) तक सभा से पहले इन बसों (Buses) को पहुंचाना भी चुनौतीपूर्ण है।
इंदौर सहित प्रदेश की सरकारी मशीनरी इस आयोजन में जुटी रही। खरगोन सहित आसपास के जिलों से लगभग 8 हजार आदिवासी कल इंदौर पहुंचे और 2 हजार स्थानीय आदिवासियों के साथ इनका भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। आदिवासियों (Tribals) को कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने 13 स्थानों पर रात्रि विश्राम करवाया। कल रात के भोजन के साथ आज सुबह पैकेट भी दिए और कार्यक्रम के बाद ये सभी लोग बसों से इंदौर पहुंचेंगे और आज रात भी इंदौर में ही रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह अपने घरों के लिए रवाना होंगे। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) सहित पूरी प्रशासनिक मशीनरी स्वागत और व्यवस्थाओं में जुटी रही। कलेक्टर ने खुद स्टेडियम सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर रात्रि विश्राम, भोजन, बसों सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। एडीएम पवन जैन ने बताया कि 300 से अधिक चार्टर्ड बसों (Buses) से सुबह साढ़े 5 बजे तक आदिवासियों को रवाना किया।
कलेक्टर ने खुद देखी भोजन और ठहरने की व्यवस्था
आदिवासियों (Tribals) की मेहमाननवाजी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रह जाए, इसे लेकर कलेक्टर ने खुद व्यवस्थाएं देखी। उन्हें बाईपास स्थित एक होटल में रुककर रात्रि विश्राम के साथ ही भोजन, नाश्ता कराया और भोजन पैकेट देकर रवाना किया। साथ ही पानी की बोतलें भी दी गई।
मेहमानों की तरह स्वागत
जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होने के लिये निकले खरगोन जिले के दलों का मेहमानों की तरह स्वागत-सत्कार किया गया। खरगोन जिले से लगभग 8 हजार जनजातीय लोग सम्मेलन में शामिल होने के लिये भोपाल (Bhopal) आज सुबह गए है।
कई स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत
इंदौर से निकले काफिले का बाईपास पर कई जगहों पर रोककर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। होटल एसोसिएशन द्वारा भी यात्रियों को चाय नाश्ता और पानी की बोतल देकर स्वागत किया गया। बाईपास से सुबह जब काफिला निकला तो बहुत ही मनमोहक लग रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved