नई दिल्ली । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी कि अगले पांच दिनों तक (For the Next Five Days) उत्तर भारत में (In North India) घना से बहुत घना कोहरा (Dense to Very Dense Fog) रह सकता है (May Persist) । आईएमडी ने मंगलवार को बताया कि अगले दो दिनों के दौरान ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उत्तर भारत में शीतलहर का सितम अभी जारी रहेगा।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री सेल्सियस है।
आईएमडी के अनुसार, यह बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस नीचे है और उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में सामान्य है। आज (मंगलवार) सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस मेरठ (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) में दर्ज किया गया।
आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को, वहीं कुछ हिस्सों में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग इलाकों में ठंडे दिन से लेकर बहुत ठंडे दिन रह सकते हैं। मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह की स्थिति जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को भी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है। वहीं अगले चार दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति बनी रहेगी।
आईएमडी ने कहा कि मंगलवार और गुरुवार के दौरान उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में और मंगलवार, बुधवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved