• img-fluid

    मध्यप्रदेश के कई शहरों में छाया घना कोहरा, इन जिलों में बारिश की संभावना

  • January 05, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई शहरों में आज दूसरे दिन भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए हैं. कई शहरों में कोहरे की चादर ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. ठंड के बीच हल्की बारिश की भी संभावना (chance of rain) जताई गई है. मौसम विभाग लगातार इस बदलाव पर नजर रख रहा है. मौसम विभाग (weather department) के विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह (Dr. Ved Prakash Singh) ने बताया कि INSAT-3DR से शुक्रवार को देखा गया है कि मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में कोहरा छाया हुआ है. जिन शहरों में माध्यम से घना कोहरा छाया है, उनमें श्योपुर कलां, ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा शामिल हैं.

    इसके अलावा शिवपुरी, उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, नर्मदा पुरम, रायसेन, गुना, नरसिंहपुर, सिवनी मालवा, जबलपुर में भी घने कोहरे ने पैर प्रसार रखे हैं. मध्य प्रदेश के छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, उमरिया और शहडोल जिले में उथले से मध्य कोहरा दर्ज किया गया है. इसके अलावा और कभी-कई जिलों में हल्का कोहरा होने की खबर है.


    अगर दृश्यता की बात की जाए तो रीवा में न्यूनतम 50 मी जबकि भोपाल और ग्वालियर हवाई अड्डे में 100 मी दृश्यता है. इसके अलावा रतलाम, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, टीकमगढ़ में 200 मीटर तथा जबलपुर हवाई अड्डे में 400 मीटर की दृश्यता आंकी की गई है. इसी प्रकार दतिया, नर्मदा पुरम, उज्जैन, इंदौर, दमोह, सतना और उमरिया में 500 मीटर की दृश्यता बताई गई है.

    Share:

    इंदौर के कार्तिक जोशी ने शुरू की दौड़ 1008 किलोमीटर, 14 दिन में पहुंचेंगे अयोध्या

    Fri Jan 5 , 2024
    इंदौर। 22 जनवरी का इंतजार पूरे देश भर को है। इस दिन अयोध्या मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल होंगे। कुछ लोग बस ट्रेन और हवाई जहाज से अयोध्या पहुंचेंगे तो कुछ पैदल चलकर अयोध्या के लिए निकल चुके हैं। इसी कड़ी में इंदौर के कार्तिक जोशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved