• img-fluid

    इंदौर में घने बादल और बारिश ने रोका विमान का रास्ता, डायवर्ट कर भोपाल भेजा

  • July 03, 2023

    खराब मौसम के कारण एयर इंडिया के दिल्ली से आए विमान को नहीं मिली उतरने की अनुमति

    इन्दौर। इंदौर में पिछले कुछ दिनों से लगातार छाए घने बादलों और बारिश के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है। कल शाम छाए घने बादलों और बारिश के कारण एयर इंडिया के दिल्ली से आए विमान को उतरने की अनुमति ही नहीं मिल पाई और विमान को डायवर्ट कर भोपाल भेजा गया। मौसम साफ होने पर विमान को इंदौर लाया गया। फ्लाइट के डायवर्ट और लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-636) दिल्ली से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर 4.05 बजे इंदौर आती है। इंदौर से यह विमान 4.35 बजे मुंबई जाता है। कल भी यह फ्लाइट तय समय पर दिल्ली से रवाना हुई, लेकिन इंदौर में घने बादलों के छाए रहने और बारिश होने के कारण दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसके चलते सुरक्षा कारणों से एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी। कुछ देर हवा में चक्कर लगाने बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी तो विमान को डायवर्ट कर भोपाल भेज दिया गया। बाद में मौसम साफ होने के बाद विमान को भोपाल से इंदौर लाया गया। यह विमान शाम 6.40 बजे इंदौर पहुंचा। इसके बाद यात्रियों को लेकर 7.35 बजे मुंबई रवाना हुआ। विमान में 142 यात्री सवार थे।

    Share:

    निगम के घेराव के पहले बैरिकेड्स लगाकर पुलिस ने रोके रास्ते

    Mon Jul 3 , 2023
    टैक्स बढ़ोतरी और अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने की थी घेराव की घोषणा इन्दौर। कांग्रेस द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर की गई नगर निगम का घेराव करने की घोषणा के पहले ही आज सुबह 9 बजे से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। निगम के दोनों मुख्य द्वार पर बैरिकेड्स लगाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved