मैसूर (मैसूर) । कर्नाटक (Karnataka ) के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा (BJP MP Pratap Simha) ने मैसूरु शाही परिवार के यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा (Yaduveer Krishnadutt Chamaraja of royal family) पर कटाक्ष किया है. बीजेपी द्वारा सिम्हा का टिकट काटकर उनकी जगह मैसूरु राजवंश के 27वें राजा यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को टिकट दिया है. इसको लेकर प्रताप सिम्हा ने कहा कि मुझे खुशी है कि ‘महाराज’ अब लोगों के प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे. लोगों का कचरा साफ कराने का काम करेंगे.
दरअसल, प्रताप सिम्हा पिछले साल उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब संसद हमले की बरसी पर 13 दिसंबर को उनके नाम से जारी विजिटर पास पर कुछ संदिग्ध लोकसभा कक्ष में घुस गए थे और हंगामा किया था. अब बुधवार को बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें सिम्हा का टिकट काट दिया गया है.
इस पर सिम्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारे पास पार्टी प्रोटोकॉल हैं. जब हमारे वरिष्ठ आसपास होते हैं तो हम फर्श पर बैठते हैं. हम गुलदस्ते के साथ अपने नेताओं का स्वागत करने के लिए धूप में इंतजार करते हैं. महाराज ऐसा करने के लिए तैयार हैं, हम खुश हैं. इसी तरह, हम एयरपोर्ट से अपने नेताओं को लेने जाते हैं, उन्हें कार्यक्रमों में घुमाते हैं और वापस एयरपोर्ट तक छोड़कर आते हैं. अगर महाराज यह सब करके खुश हैं, तो हम भी खुश हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “महाराज आम लोगों को महल में आने देंगे. हमें और क्या चाहिए? हम बहुत खुश हैं. मैसूर-कोडगु के लोग मुझे छोटी-छोटी समस्याओं के लिए मदद मांगने के लिए बुलाते थे. कल्पना कीजिए कि अब महाराज इसके लिए तैयार हैं. उनकी मदद करें. हम बहुत खुश हैं. लोग कचरा और मलबा साफ करने में मदद के लिए मुझे बुलाते हैं. मुझे खुशी है कि महाराज अब यह करेंगे.”
बता दें कि मैसूर-कोडगु सीट के लिए चामराजा के नाम की घोषणा से पहले प्रताप सिम्हा ने शाही वंशज की प्रशंसा करते हुए कहा था, “इनका हर किसी को स्वागत करना चाहिए. अपने लोगों के लिए काम करना वास्तव में एक स्वागत योग्य और प्रशंसनीय कदम है. जब हमें 1947 में आजादी मिली तो एक राजा और आम लोगों के बीच के मतभेद समाप्त हो गए. आइए एक आम नागरिक के रूप में बाकी नागरिकों के बीच रहने का विकल्प चुनने के लिए यदुवीर का स्वागत करें.”
हालांकि, बीजेपी द्वारा उम्मीदवारं की लिस्ट जारी करने के बाद सिम्हा ने कहा कि उन्होंने महाराज यदुवीर को फोन किया और बधाई दी और अगले दो दिनों में वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved