नई दिल्ली: इस साल अब तक देश में करीब 80 हज़ार डेंगू (Dengue) के मामले सामने आए हैं. गंभीर बात यह है कि 12 राज्यों में डेंगू की वजह से अब तक 60 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. डेंगू की वजह से सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुई है, जहां 20 डेंगू मरीज की मौत हुई हैं. इसके बाद राजस्थान और हरियाणा में 6 मरीजों की मौत हुई है.
वहीं, पश्चिम बंगाल और पंजाब में 3 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. बिहार, तमिलनाडु में भी डेंगू की वजह से मरीजों की मौत हुई है. हालात को देखते हुए केंद्र द्वारा गठित 13-14 टीम सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के दौरे पर है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से मिली है.
सूत्रों के अनुसार, अलग-अलग राज्यों में कुल मामलों का करीब 25% जनवरी से जून तक रिपोर्ट हुए है. बीते ढाई महीनों में तेज़ी से मामले बढ़े हैं.
इस साल सामने आए डेंगू के मामले
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved