• img-fluid

    डेंगू का वायरस दिसम्बर लगते ही सुस्त पडऩे लगा

  • December 05, 2021

    • सितम्बर से लेकर नवम्बर तक कहर मचाने वाला

    इन्दौर। इस साल सितंबर (September) माह से लेकर नवम्बर (November) माह तक कहर मचाने वाला डेंगू (Dengue) का वायरस दिसम्बर (December) माह में सुस्त पड़ता नजर आ रहा है । दिसम्बर (December) माह के 4 दिनों से डेंगू के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं। एक दिन में मिलने वाले डेंगू पीडि़तों की अधिकतम संख्या जहां सात है तो वहीं न्यूनतम यानी सबसे कम संख्या पांच है।
    स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार 1 दिसम्बर से लेकर 4 दिसम्बर तक सिर्फ 26 मरीज सामने आए हैं, जिसमें दिसम्बर की एक तारीख को सात , दो तारीख सात , तीन तारीख को पांच, चार तारीख को सात मरीज मिले हैं। इसी आधार पर स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि दिसम्बर माह लगते ही डेंगू वायरस कमजोर पडऩे लगा है। मलेरिया अधिकारी (Malaria Officials) के अनुसार नवम्बर माह से डेंगू वायरस (Dengue Virus) सुस्त पडऩे लगता है। दिसम्बर महीने के अंत तक तक दम तोड़ देता है।


    ठंड व पटाखे वाली थ्योरी फैल हो चुकी है
    मलेरिया अधिकारी (Malaria Officials) के अनुसार दिसम्बर (December) माह के अंत तक डेंगू वायरस (Dengue Virus) दम तोडऩे लगता है। हो सकता है स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की यह थ्योरी सच सबित हो, क्योकि इसके पहले ठंड व दीपावली के पटाखे वाली थ्योरी फैल हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कहा था कि पिछले 5 सालों में अक्टूबर माह में ठंड शुरू होने के बाद डेंगू वायरस कमजोर होने लगता था, वहीं दीपावली के पटाखे, अनार, फुलझड़ी के धुंए से डेंगू का वायरस दम तोड़ देता है। मगर इस थ्योरी को अक्टूबर व नवम्बर माह में मिले डेंगू पीडि़तों के आंकड़ो ने पूरी तरह फैल कर दिया। अक्टूबर माह में 357 तो वहीं दीपावली के बाद नवम्बर में 326 डेंगू मरीज मिले चुके हैं।

    इन 6 महीनों में मिले इतने डेंगू पीडि़त
    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू, मलेरिया के मच्छरों का सीजन जून माह से शुरू होता है। अमूमन मलेरिया व डेंगू बुखार के मरीज जून माह से सामने आना शुरू हो जाते हंै। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, साल 2021 के जून माह से शुरू हुए सीजन के 6 माह जितने मरीज मिले, उनकी जानकारी इस प्रकार है। इसमें शामिल दिसम्बर माह के आंकड़े 4 तारीख तक के हैं।

    माह डेंगू पीडित
    जून- 2
    जुलाई- 9
    अगस्त- 52
    सितम्बर- 384
    अक्टूबर- 357
    नवम्बर- 326
    दिसम्बर- 26

    Share:

    MP Election: कमलनाथ बोले- सरकार नहीं चाहती चुनाव हों, कांग्रेस जाएगी हाईकोर्ट

    Sun Dec 5 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) निर्वाचन आयोग ने शनिवार शाम बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया। हालांकि चुनाव के ऐलान पर कांग्रेस ने हैरानी जाहिर की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने इस मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। वहीं कमलनाथ ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved