img-fluid

दम तोड़ता नजर आ रहा है डेंगू का वायरस

December 22, 2021

  • 15 दिसम्बर से आज तक एक भी नया मरीज नही
  • 1 हफ्ते से लगातार जीरो का आंकड़ा

इंदौर। पिछले एक हफ्ते से डेंगू (Dengue) का वायरस दम (Virus Dum)  तोड़ता नजर आ रहा है । स्वास्थ्य विभाग (health Department) का कहना है कि सात दिनों में शहर (City)या जिले में डेंगू संबंधित एक भी नया मरीज नहीं मिला है। 15 दिसंबर तक डेंगू पीडि़तों (dengue victims) का आंकड़ा 1201 था, तब से 21 दिसंबर तक यह आंकड़ा उतना ही है। इस साल मलेरिया व डेंगू (Dengue) बुखार के सीजन, यानी 6 महीनों में 1201 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इस साल डेंगू पीडि़तों में 301 बच्चे भी शामिल हैं। डेंगू पीडि़त पुरुषों की संख्या 740 है तो वहीं महिलाओं की संख्या 461 है। पिछले 5 साल के सारे डेंगू पीडि़तों की संख्या का जोड़ लगाया जाए तो इस बार सिर्फ एक साल में मिले डेंगू पीडि़तों (dengue victims) से 79 मरीज कम हैं।


एक साल पिछले सारे 5 साल पर भारी
इस साल 15 जून से 15 दिसंबर तक मिले डेंगू पीडि़तों की संख्या 1201 है, जो वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक के कुल डेंगू मरीजों की संख्या 1122 से 79 ज्यादा है। यानी पिछले पांच साल में डेंगू बुखार के जितने मरीज थे, उससे ज्यादा मरीज अकेले इस एक साल के 6 महीनों में मिले हैं।
वर्ष मरीज
2016 155
2017 167
2018 358
2019 356
2020 86
कुल मरीज 1122

पिछले सात दिनों में शहर या जिले में डेंगू बुखार से पीडि़त एक भी नया मरीज नहीं मिला है। डेंगू बुखार के इस सीजन में 15 जून से 15 दिसंबर 2021 तक 1201 डेंगू पीडि़त मिले हैं। इनमें से सिर्फ 1 मरीज की डेंगू से मृत्यु हुई है, बाकी 1200 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

दौलत पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला स्वास्थ्य विभाग, इंदौर

2021 में 1201
यह आंकड़े बता रहे हैं कि डेंगू बुखार के मामले में पिछले पांच साल के कुल डेंगू मरीजों की संख्या से सिर्फ एक साल, यानी 2021 में अब तक मिले डेंगू पीडि़तों की संख्या ज्यादा है।

Share:

जब रेखा ने मर्द और शारीरिक संबंध पर कह डाली ये बात, बयान से मच गई थी सनसनी

Wed Dec 22 , 2021
डेस्क। रेखा बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपनी एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। रेखा ने फिल्मी दुनिया में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन वह अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ और बयानों की वजह से कई बार चर्चाओं में रह चुकी हैं। वह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved