img-fluid

Dengue Vaccine: 10335 लोगों को लगेगा डेंगू का टीका, 18-60 उम्र के लोगों पर होगा परीक्षण

July 16, 2024

नई दिल्ली। डेंगू बुखार (dengue fever) की रोकथाम के लिए डेंगीऑल (Dengiall) नामक टीके (Vaccine) का असर जानने के लिए 10,335 स्वस्थ वयस्कों (Healthy Adults) पर क्लीनिकल परीक्षण (Clinical Trials) किया जाएगा। परीक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों की उम्र 18 से 60 साल होगी।


बायोमेडिकल वैज्ञानिक डॉ. शीला गोडबोले ने बताया, पैनेसिया बायोटेक ने अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) की मदद से यह टीका बनाया है। इसका देश में 19 जगहों पर क्लीनिकल परीक्षण जल्द शुरू किया जाएगा। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसलेशनल वायरोलॉजी एंड एड्स रिसर्च, पुणे की निदेशक गोडबोले इस परीक्षण की प्रमुख जांचकर्ता भी हैं।

अमेरिकी संस्थान के साथ समझौते के जरिये पैनेसिया बायोटेक ने स्वदेशी टीका तैयार किया है। केवल निष्क्रिय अवयवों को छोड़ टीके की वायरस संरचना एनआईएच के टीके के समान है। प्रारंभिक चरण के अध्ययन में इसके नतीजे आशाजनक रहे हैं।

वायरस के चारों स्ट्रेन पर काम करेगा टीका : भारत में टीके का चरण-1 अध्ययन हो चुका है। टीके में सभी चार तरह के डेंगू वायरस की संरचनाएं शामिल हैं, जिसमें वायरल जीन के कुछ हिस्सों को हटा दिया जाता है। टीका खुद डेंगू बुखार का कारण नहीं बन सकता है। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान परीक्षण से जुड़े हुए हैं।

Share:

अमेरिकी राष्ट्रपति पद का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप बने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार

Tue Jul 16 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । अमेरिका (America)में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन(Republican National Convention) में पर्याप्त संख्या में डेलीगेट (Delegate)के वोट हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद (donald trump presidency)के लिए रिपब्लिकन पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार बन गए हैं। इस तरह ट्रंप तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ट्रंप ने 2016 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved