आगर मालवा। जिले में डेंगू बुखार तेजी से फैलता जा रहा है, इस दिशा में प्रशासनिक इंतजाम बेअसर ही दिखाई दे रहे हैं। जिले के 68 संदिग्ध लोगों की जांच के बाद उसमे से 28 लोगों की डेंगू रिपोर्ट अब तक पॉजीटिव आई है।
मंगलवार को 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, इससे पहले 31 जुलाई को 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसको मिलाकर अब जिले में 28 डेगू पॉजीटिव मरीज हो गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और डेंगू संक्रमित मरीजों के घर पर जाकर लार्वा सर्वे शुरू किया गया, वहीं मरीजों के घर पर स्प्रे कर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को मारने की कोशिश भी की जा रही। मंगलवार को आई रिपोर्ट में नगर के 11, आगर ग्रामीण क्षेत्र से 6 केस, सुसनेर ब्लॉक के 2 और बड़ोद ब्लॉक के 2 डेंगू मरीज शामिल है। 17 जुलाई को जब पहला डेंगू का सस्पेक्ट मरीज सामने आया था, तभी से स्वास्थ्य विभाग निरन्तर जागरुकता अभियान चलाकर शहरवासियों को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है। यहां हर वार्ड में आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर लार्वा सर्वे किया जा रहा है बावजूद इसके डेंगू के मरीज बढऩे से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए अभियान की पोल खुलती है। गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा भी संक्रमित क्षेत्रों में टेमोफॉस दवाई का छिड़काव अनावश्यक इक_े हुए पानी में कराया जा रहा है, साथ ही डेंगू का कन्फर्म केस सामने आने के बाद पायराथ्रम दवाई का छिड़काव संक्रमित मरीज के घर के भीतर स्वास्थ विभाग द्वारा कराया गया। साथ ही विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में इस बीमारी से बचाव के लिए मुनादी भी करवाई जा रही है।
इनका कहना
2 68 संदिग्ध लोगों डेंगू की जांच में अब तक 28 लोग पॉजीटिव आए हैं, 40 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हमारे द्वारा नपा और आशा कार्यकर्ताओं की मदद लेकर लार्वा सर्वे करने के साथ प्रभावित क्षेत्र
में मच्छर मारने के लिए स्प्रे करवाया
जा रहा है।
एसएस मालवीय सीएमएचओ आगर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved