img-fluid

तेजी से फैलने लगा Dengue, अब नए 21 Positive मिले… इससे पहले 7 लोग आए थे चपेट में

August 11, 2021

आगर मालवा। जिले में डेंगू बुखार तेजी से फैलता जा रहा है, इस दिशा में प्रशासनिक इंतजाम बेअसर ही दिखाई दे रहे हैं। जिले के 68 संदिग्ध लोगों की जांच के बाद उसमे से 28 लोगों की डेंगू रिपोर्ट अब तक पॉजीटिव आई है।

मंगलवार को 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, इससे पहले 31 जुलाई को 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसको मिलाकर अब जिले में 28 डेगू पॉजीटिव मरीज हो गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और डेंगू संक्रमित मरीजों के घर पर जाकर लार्वा सर्वे शुरू किया गया, वहीं मरीजों के घर पर स्प्रे कर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को मारने की कोशिश भी की जा रही। मंगलवार को आई रिपोर्ट में नगर के 11, आगर ग्रामीण क्षेत्र से 6 केस, सुसनेर ब्लॉक के 2 और बड़ोद ब्लॉक के 2 डेंगू मरीज शामिल है। 17 जुलाई को जब पहला डेंगू का सस्पेक्ट मरीज सामने आया था, तभी से स्वास्थ्य विभाग निरन्तर जागरुकता अभियान चलाकर शहरवासियों को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है। यहां हर वार्ड में आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर लार्वा सर्वे किया जा रहा है बावजूद इसके डेंगू के मरीज बढऩे से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए अभियान की पोल खुलती है। गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा भी संक्रमित क्षेत्रों में टेमोफॉस दवाई का छिड़काव अनावश्यक इक_े हुए पानी में कराया जा रहा है, साथ ही डेंगू का कन्फर्म केस सामने आने के बाद पायराथ्रम दवाई का छिड़काव संक्रमित मरीज के घर के भीतर स्वास्थ विभाग द्वारा कराया गया। साथ ही विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में इस बीमारी से बचाव के लिए मुनादी भी करवाई जा रही है।

इनका कहना
2 68 संदिग्ध लोगों डेंगू की जांच में अब तक 28 लोग पॉजीटिव आए हैं, 40 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हमारे द्वारा नपा और आशा कार्यकर्ताओं की मदद लेकर लार्वा सर्वे करने के साथ प्रभावित क्षेत्र
में मच्छर मारने के लिए स्प्रे करवाया
जा रहा है।
एसएस मालवीय सीएमएचओ आगर

Share:

ट्रेन का नाम Nakoda Express किए जाने के लिए Postcard अभियान शुरू

Wed Aug 11 , 2021
नागदा। जैन पत्रकार संघ एवं नाकोड़ा ग्रुप द्वारा नाकोड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का नाम करवाने हेतु रेलमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखो अभियान का शंखनाद किया। नाकोड़ा ग्रुप के सदस्य कुशल भंसाली ने बताया कि सभी सदस्यों द्वारा उक्त ट्रेन का नाम नाकोड़ा एक्सप्रेस करवाने हेतु रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम पोस्टकार्ड लिखकर उक्त ट्रेन का नाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved