• img-fluid

    MP में पिछले साल की तुलना में डेंगू से राहत, प्रदेश में अब तक सामने आए 1595 मामले

  • October 29, 2022

    भोपाल। मौसम बदलते ही मौसमी बीमारियां (seasonal diseases) जड़ पकड़ने लगी हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में डेंगू (Dengue) के मरीज सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बात करें तो राज्य में इस साल अब तक कम से कम 1,595 डेंगू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि यह संख्या पिछले साल के इसी समय की डेंगू मरीजों की संख्या से बेहद कम है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (health Department) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


    पिछले साल आए थे 10 हजार से अधिक केस
    पिछले साल की बात करें तो इसी अवधि में राज्य में 10,102 डेंगू के केस सामने आए थे. मध्य प्रदेश के मलेरिया नियंत्रण अधिकारी डॉ. हिमांशु जायसवार ने कहा कि मच्छर जनित बीमारी को लेकर इस बार हम पूरी तरह अलर्ट हैं. उन्होंने बताया कि हमने अभी तक 21 हजार लोगों का टेस्ट किया है जिसमें से 1,595 लोग डेंगू पॉजिटिव (dengue positive) पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में डेंगू के लार्वा के लिए 79 लाख से अधिक घरों का सर्वे किया गया. अधिकारी ने बताया कि डेंगू, मलेरिया को जन्म देने वाले एडीज इजिप्टी मच्छरों को खत्म करने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय प्रोटोकॉल के अनुसार हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं.

    डेंगू के लार्वा को खत्म करने के लिए किये जा रहे पूरे प्रयास
    डॉक्टर हिमांशु जायसवार ने बताया कि केंद्र सरकार (Central government) के दिशा-निर्देशों के अनुसार डेंगू, मलेरिया का पता लगाने के लिए किए जाने वाले एलिसा टेस्ट के लिए 64 परीक्षण केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा हम लोगों में लगातार इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं और डेंगू के लार्वा को खत्म करने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. एमपी के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में डेंगू का कहर जारी है. बिहार के पटना (Patna of Bihar) में बुधवार को 172 डेंगू के मरीज पाए गए. कोलकाता इस साल डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में से एक है. अक्टूबर के अंत तक कोलकाता में डेंगू के 3,500 केस सामने आए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1,876 हो गई है.

    Share:

    अमेरिका का यह फैसला सऊदी अरब के लिए हो सकता है बड़ा झटका !

    Sat Oct 29 , 2022
    नई दिल्‍ली । तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक प्लस (opec plus) के तेल उत्पादन (oil production) को कम करने के फैसले के बाद से ही सऊदी अरब (Saudi Arabia) और अमेरिका (America) की दोस्ती में दरार आ गई है. अमेरिका लगातार सऊदी अरब के खिलाफ तीखे बयान दे रहा है. सऊदी की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved