• img-fluid

    MP के इस शहर में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, 450 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

  • October 16, 2024

    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को शहर में 158 मरीजों की जांच की गई. इसमें 9 मरीज डेंगू पॉजिटिव (Dengue positive) पाए गए हैं. शहर में पिछले 15 दिनों के भीतर 107 मरीज डेंगू पॉजिटिव आए थे. नए डेंगू (Dengue) मरीजों को मिलाकर ये आंकड़ा 450 को भी पार कर रहा है. सबसे निराशाजनक बात यह है कि डेंगू के मरीज शहर के एक-दो इलाकों से नहीं आ रहे हैं, बल्कि भोपाल के हर कोने से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. करीब 9704 जांच में ये आंकड़ा सामने आया है.

    डेंगू के मरीजों के अलावा भोपाल शहर में चिकनगुनिया के मरीजों के मामले भी सामने आए हैं. राजधानी भोपाल में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 147 पहुंच चुकी है. बता दें कि पिछले 15 दिनों में 43 मरीजों के पॉजिटिव होने की रिपार्ट सामने आई थी. राहत की खबर ये है कि इस महीने मलेरिया के 3734 टेस्ट में एक भी एक्टिव केस नहीं आया है. इस साल में अब तक सिर्फ मलेरिया के ही 3 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए. इसमें 11 लोगों के ही पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है. जानकारी के अनुसार साल 2023 के मुकाबले साल 2024 में डेंगू के मरीज कम है.


    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार शहर के हर हिस्से में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. इनके अनुसार भोपाल में डेंगू के 9 नए मरीज मिले हैं. वहीं जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि मंगलवार को डेंगू के 39 पॉजिटिव नए मरीज सामने आए है. इससे ये आशंका जताई जा रही है कि स्वास्थय विभाग डेंगू के मरीजो का आंकड़ा छुपाने की कोशिश कर रहा है.

    जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन ने 10 से 15 दिन और सावधानी बरतने का कहा है. उन्होंने किसी भी प्रकार के डेंगू लक्षण जैसे सिर दर्द या बुखार होते ही तुरंत डॉक्टर से जांच करवाने की हिदायत दी है. आपको डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए आपको शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए. इसके अलावा मच्छरों के पनपने वाली जगहों पर साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. साथ ही पानी के सभी बर्तनों को ढककर रखें. आपको हर हफ्ते गमलों का पानी अवश्य बदलना चाहिए.

    Share:

    16 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Wed Oct 16 , 2024
    1. Karnataka: मस्जिद के अंदर धार्मिक नारे लगाना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका कर्नाटक हाईकोर्ट(Karnataka High Court) ने मस्जिद के अंदर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने के आरोप(allegations of sloganeering) में दो लोगों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को खारिज (Dismissal of criminal case)कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इससे किसी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved