• img-fluid

    शहर में 28 जगह डेंगू का लार्वा मिला, स्वास्थ्य विभाग ने 4302 जगह सर्वे किए; डेंगू के मरीज मिलना बंद मगर…

  • February 01, 2024

    इंदौर। शहर में डेंगू पीडि़त मरीज तो मिलना बंद हो गए, मगर डेंगू वाले मच्छर के पनपने का सबसे बड़ा कारण लार्वा का मिलना अभी भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक शहर में 28 जगह लार्वा पाया गया, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाथोहाथ नष्ट कर दिया। साथ ही लोगों से अपील की कि अपने आसपास गंदा पानी एकत्रित न होने दें, जिससे मच्छर के लार्वा पनपते हैं।


    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक 4302 जगह लार्वा ढंूढने के लिए सर्वे किया गया। इस दौरान सिर्फ 28 जगह लार्वा पाया गया। जहां यह लार्वा पाया गया वह इलाके डेंगू मरीज के मामले में हॉट स्पॉट रह चुके हैं। इन हॉट स्पॉट में विजय नगर, विष्णुपुरी, इंद्रपुरी, भंवरकुआं, मेडिकल कॉलेज होस्टल वाले इलाके और संस्थान शामिल थे।

    कुल 5871 डेंगू मरीजों की जांच हुई
    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले वर्ष 2023 में 5 हजार 871 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 458 मरीजों में डेंगू बुखार पाया गया। पिछले साल 18 दिसंबर 2023 तक डेंगू बुखार से पीडि़तों की संख्या 458 थी। तब से अभी तक डेंगू का एक भी मरीज सामने नहीं आया है।

    Share:

    दिल्ली में बिगड़ा विमान, रात 10.30 के बजाय सुबह 4 बजे इंदौर पहुंचा, 5 बजे यात्री हुए रवाना, इंदौर से लेकर दिल्ली तक हंगामा

    Thu Feb 1 , 2024
    इंदौर। कल रात दिल्ली से इंदौर आने वाले और इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों का सफर बेहद मुश्किलोंभरा रहा। इंदौर आने से पहले विमान दिल्ली में खराब हो गया, जिससे रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचने वाली फ्लाइट तडक़े 4 बजे इंदौर पहुंची। विमान के देरी से आने के कारण इंदौर से जाने वाली फ्लाइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved