भोपाल। बे मौसम बारिश हो रही है। बारिश का साफ पानी घर व बाहर जमा न होने दें। साफ पानी में डेंगू का लार्वा पनपता है। यदि पानी अधिक दिन के लिए जम हो जाता है तो लार्वा पनप सकता है। इसलिए सावधानी रखें और डेंगू का लार्वा न पनपने दें। बारिश के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ जाता है। इस कारण से लोगों को ज्यादातर समय शरीर के अधिक से अधिक अंगों को ढक कर रखना चाहिए तथा मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।
डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है। घर के आसपास पानी जमा नहीं होनें दें। आवश्यकता नहीं हो तो कूलर में भी पानी नहीं रहने दें। डेंगू की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। लार्वा सर्वे चल रहा है। जहां पर भी पानी का जमाव मिलता है वहां पर दवा छिड़की जा रही है। जिससे मच्छर न पनप सकें। डेंगू के कारण यह तेज बुखार, दाने, मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द का कारण बनता है, इस पर समय रहते ध्यान न देना गंभीर परेशानी पैदा कर देता है।गंभीर अवस्था में यह गंभीर रक्तस्राव, रक्तचाप में अचानक गिरावट और मृत्यु का कारण बन सकता है। मच्छर भगाने वाले रेपेल्लेंट का प्रयोग करें। मच्छर दानी का उपयोग करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved