img-fluid

इन्दौर की पॉश कॉलोनियों में भी डेंगू की दस्तक, 500 से ज्यादा घरों में सर्वे, पांच में मिला लार्वा

September 11, 2021

इंदौर। कोरोना (Corona)  का दौर अभी थमा भी नहीं कि डेंगू (Dengue) ने शहर (City)  में पैर पसार लिए हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में डेंगू के पॉजिटिव मरीज (Positive Patient)  मिल रहे हैं। मच्छरों (mosquitoes) से होने वाली इस बीमारी से सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र या गरीब बस्तियों से ही मरीज नहीं मिल रहे, कई पॉश कालोनियों से भी मरीज निकल रहे हैं।
कल भी डेंगू के नौ नए मरीज मिले हैं। इनमें स्कीम नं. 114, गोयल विहार खजराना, सुदामा नगर, ग्राम काडवाली, इनकम टैक्स कॉलोनी, श्रीजी वैली बिचौली मर्दाना, वंदना नगर और रीशम अपार्टमेंट व वल्लभ नगर से मरीज मिले हैं। मच्छरों का आतंक हर जगह देखा जा रहा है। पॉश इलाकों के अधिकांश घरों के बगीचों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है। पांच घरों में लार्वा मिला। वहीं इलेक्ट्रिक सामानों के खुले में रखे होने, छतों पर पानी जमा होने पर भी ये मच्छर पनप रहे हैं। डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 112 तक पहुंच गई है, वहीं कल एक की मृत्यु भी हुई। अब तक दो लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है।


निजी अस्पतालों में भीड़
निजी अस्पतालों (Hospital) में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां हर दूसरा-तीसरा मरीज डेंगू या वारयल फीवर का शिकार होकर भर्ती हो रहा है। हालांकि उनमें से 10 से 15 प्रतिशत मरीजों की ही हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकांश मरीज चार-पांच दिन में ठीक हो रहे है।

Share:

नवंबर से इंदौर एयरपोर्ट पर 15 विमानों की नई पार्किंग

Sat Sep 11 , 2021
50 करोड़ से नया टैक्सी-वे और 15 पार्किंग तैयार, फिनिशिंग का काम आखिरी चरण में रन-वे से सीधे टैक्सी-वे पर जाकर टर्मिनल तक जाएंगे विमान, जल्दी खाली होगा रन-वे इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर नवंबर से विमानों के लिए 15 नई पार्किंग शुरू की जाएंगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved