इंदौर। कोरोना (Corona) का दौर अभी थमा भी नहीं कि डेंगू (Dengue) ने शहर (City) में पैर पसार लिए हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में डेंगू के पॉजिटिव मरीज (Positive Patient) मिल रहे हैं। मच्छरों (mosquitoes) से होने वाली इस बीमारी से सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र या गरीब बस्तियों से ही मरीज नहीं मिल रहे, कई पॉश कालोनियों से भी मरीज निकल रहे हैं।
कल भी डेंगू के नौ नए मरीज मिले हैं। इनमें स्कीम नं. 114, गोयल विहार खजराना, सुदामा नगर, ग्राम काडवाली, इनकम टैक्स कॉलोनी, श्रीजी वैली बिचौली मर्दाना, वंदना नगर और रीशम अपार्टमेंट व वल्लभ नगर से मरीज मिले हैं। मच्छरों का आतंक हर जगह देखा जा रहा है। पॉश इलाकों के अधिकांश घरों के बगीचों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है। पांच घरों में लार्वा मिला। वहीं इलेक्ट्रिक सामानों के खुले में रखे होने, छतों पर पानी जमा होने पर भी ये मच्छर पनप रहे हैं। डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 112 तक पहुंच गई है, वहीं कल एक की मृत्यु भी हुई। अब तक दो लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है।
निजी अस्पतालों में भीड़
निजी अस्पतालों (Hospital) में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां हर दूसरा-तीसरा मरीज डेंगू या वारयल फीवर का शिकार होकर भर्ती हो रहा है। हालांकि उनमें से 10 से 15 प्रतिशत मरीजों की ही हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकांश मरीज चार-पांच दिन में ठीक हो रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved