• img-fluid

    आगर में डेंगू की दस्तक… 4 बच्चों सहित कुल सात लोगों की रिपोर्ट आई Positive

  • August 01, 2021

    • स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

    आगर मालवा। जिले में डेंगू बुखार ने अपनी दस्तक दे दी है। जिले से डेंगू संदिग्ध 19 लोगों के इंदौर के एमवाय अस्पताल जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 7 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है। बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर आ गया। जानकारी लगते ही सीएमएचओ एस.एस. मालवीय, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी सहित स्वास्थ्य अमला डेंगू प्रभावित लोगों के घर व आसपास के क्षेत्र में पंहुचा व सम्बंधित क्षेत्रो में लार्वा सर्वे कराकर डेंगू मच्छरों को मारने के लिए स्प्रे कराया गया।

    17 जुलाई से मिलना शुरू हुवे थे मरीज
    जानकारी के अनुसार संदिग्ध डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला 17 जुलाई से शुरू हो गया था। 28 जुलाई तक 19 संदिग्ध डेंगू के मरीज सामने आए थे। इन मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य अमले ने इनसे सम्पर्क कर जिला अस्पताल में भर्ती होने की सलाह देकर सभी के सैम्पल जांच के लिए इंदौर एमवाय अस्पताल भेजे थे। इनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव और बाकी 12 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डेंगू पॉजीटिव आये 7 मामलों में 4 मामले शहर के हैं, इनमे वार्ड 6, 15, 16 व वार्ड 18 में डेंगू पॉजीटिव मामले सामने आए हैं वहीं ग्राम नरवल, ढोंटी तथा बड़ौद ब्लॉक के ग्राम ग्यारसी में एक-एक डेंगू के मरीज सामने आए हंै। सबसे चिंताजनक बात यह है कि 7 डेंगू मरीजो में से 4 बच्चे हैं। बच्चों के इस प्रकार डेंगू से प्रभावित होने क्षेत्र में इस बीमारी से भय का भी माहौल बना हुआ है।

    अब डेंगू की आगर में ही होगी जांच
    जिला अस्पताल में पदस्थ पैथोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश जैन के निधन के बाद आगर जिला चिकित्सालय में डेंगू टेस्ट करने के लिए कोई भी पैथोलॉजिस्ट मौजूद नहीं है। इसी के लिए डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ विभाग द्वारा दो पैथोलॉजिस्ट को डेंगू कार्ड टेस्ट व एलाईजा टेस्ट की ट्रेनिंग हेतु महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा गया था, दोनों कर्मचारी यह ट्रेनिंग पूरी कर आगर आ चुके है। आगर जिला चिकित्सालय में ही एलाइजा टेस्ट होने लगेगा। 2 डॉ एसएस मालवीय, सीएमएचओ आगर मालवा

    Share:

    कल तीन घंटे घूमकर Mahakaal में अधिकारियों ने व्यवस्थाएँ देखीं

    Sun Aug 1 , 2021
    सावन में हर सोमवार नहीं मिलेंगे शीघ्र दर्शन के टिकिट-सिर्फ ऑनलाईन प्री बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को ही महाकाल दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा उज्जैन। महाकाल की पहली सवारी वाले दिन गड़बड़ाई दर्शन व्यवस्थाओं से सबक लेते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दूसरी सवारी में इस तरह की रिस्क नहीं लेना चाहते। व्यवस्थाओं में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved