• img-fluid

    1 माह में डेंगू से 3 नौजवानों की मौत, कांग्रेस ने व्यवस्था पर उठाए सवाल

  • November 27, 2022

    संत नगर। उपनगर में एक माह के दौरान डेंगू से 3 नौजवानों की हुई मौत से कांग्रेस ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा कर सरकार की पंगु व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को वन ट्री हिल्स निवासी राजीव पुत्र लखन राजपूत आयु 19 वर्ष की डेंगू बीमारी के चलते हैं अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इससे पूर्व वन ट्री हिल रोड निवासी प्रदीप मोतियानी आयु 30 वर्ष की भी डेंगू बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। कांग्रेस वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने अपने बयान में कहा है कि डेंगू से निरंतर मौतों के बाद भी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक डेंगू मच्छर को मारने का प्रभावी इंतजाम नहीं किया गया है। जिससे सरकार की नाकामी प्रदर्शित हो रही है।यहां के सिविल अस्पताल में डेंगू जांच के उपकरण भी खराब पड़े हुए हैं। और सिविल अस्पताल में डेंगू इलाज का इंतजाम भी नहीं है। नगर निगम का स्वास्थ्य अमला भी डेंगू मच्छर मारने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा है।


    एक पखवाड़े में 18 लोगों के चालान बनाए
    नगर निगम का स्वास्थ्य अमला डेंगू मच्छर को मारने के लिए रोजाना घरों तथा सार्वजनिक स्थलों एवं गली चौराहों पर जानवरों के लिए रखे गए पानी के टब की जांच कराए तथा जहां पर भी डेंगू के लार्वा पाए जा रहे हैं वहां पर पानी खाली कराकर दवा का छिड़काव किया जा रहा है और 15 दिन के अंदर जिन 18 घरों में रखें पानी में डेंगू के लार्वा पाए गए उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है।
    रविकांत औचित्य, स्वास्थ्य अधिकारी संत हिरदाराम नगर

    Share:

    कारोबारियों के यहां दो करोड़ से अधिक के GST कर की चोरी उजागर

    Sun Nov 27 , 2022
    भोपाल। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा भोपाल और इंदौर में भवन निर्माण और आयरन स्टील के कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम को प्राथमिक रूप से लगभग 10 करोड़ से अधिक अपवंचित टर्नओवर उजागर हुआ है। इसमें लगभग दो करोड़ से अधिक की जीएसटी के कर की चोरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved