• img-fluid

    डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा, 650 मरीज

  • October 18, 2021

    • चिकित्सकों का दावा-मौसम ठंडा होगा तो केस घटने लगेंगे

    उज्जैन। डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना 20 से अधिक डेंगू के केस पिछले दो दिनों से आ रहे हैं। यही कारण है कि कल शाम तक आई डेंगू रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 650 के पार पहुँच गई है। तमाम प्रयासों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग डेंगू के मामलों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। इसी महीने में डेंगू के 253 नए मरीज मिल गए हैं। अभी अक्टूबर महीना समाप्त होने में 13 दिन और बाकी हैं। पिछले महीने के अंत तक मलेरिया विभाग के रिकार्ड में जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 498 तक पहुँच गया था। बीते दो दिनों में आए पॉजीटिव केस के कारण कल शाम तक अभी तक इस साल पॉजीटिव आए डेंगू के मरीजों की संख्या 650 के पार तक पहुँच गई थी।


    सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी लोग रोजाना डेंगू का ईलाज कराने पहुँच रहे हैं। हालांकि अब वायरल फीवर के मरीज कम हो रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एस.के. अखंड का कहना है कि आम तौर पर डेंगू का खतरा वर्षा काल समाप्त होने के दो हफ्ते तक बना रहता है लेकिन इस बार लार्वा अभी तक मिल रहे हैं जिन्हें नष्ट करने का लगातार टीमें प्रयास कर रही है। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में अब परिवर्तन आ रहा है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे डेंगू के मरीज भी कम होंगे। हालांकि अभी इसमें लगभग दो हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में लोगों को खुद डेंगू के मच्छर का शिकार होने से बचना पढ़ेगा और इसके लिए सावधानी बरते के साथ-साथ जरुरी उपाय करने होंगे।

    प्लेटलेट्स को लेकर अभी भी मारामारी
    डेंगू के नए मरीज रोज मिल रहे हैं। करीब आधे मरीजों में प्लेसलेट्स कम होने की शिकायतें आ रही हैं। कल पॉजीटिव आए कुछ केस में से ऐसा भी मामला सामने आया है जिसमें मरीज को पहले टाईफाईड हुआ था तथा डेंगू की जाँच नेगिटिव आए थी, लेकिन चार दिन बाद फिर जाँच कराई गई तो वह डेंगू पॉजीटिव पाया गया और मरीज के प्लेटलेट्स घटकर 19 हजार रह गए थे।

    Share:

    ज्वारा विसर्जन व बाड़ी चल समारोह निकला

    Mon Oct 18 , 2021
    महिदपुर। नवदुर्गा उत्सव अन्तर्गत स्थापना से लेकर नौ दिवस आयोजन में माता की आराधना-गरबा-महाआरती के आयोजन पश्चात नवम दिवस को ज्वारा विसर्जन बाड़ी चल समारोह निकाला जो कि नगर के विभिन्न देवी स्थलों से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ नावघाट स्थित शिप्रा तट पर पहुंचा जहां ज्वारा विसर्जन के पश्चात सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved