जबलपुर में 1200 बच्चे बीमार, 75 घरों की जांच… 59 घरों में मिला लार्वा, भोपाल में भी मरीजों का आंकड़ा 200 पार
मंगलवार। देश के कई राज्यों में डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria), वायरल फीवर (Viral Fever) से हजारों बच्चे पीडि़त हैं। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) में जहां सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी हर दिन सैकड़ों बच्चे बीमार हो रहे हैं। भोपाल (Bhopal), जबलपुर, धार सहित प्रदेश के कई अस्पतालों में बेड पूरी तरह फुल हो गए हैं। धार में ही अब तक डेंगू (Dengue), मलेरिया से 10 बच्चों की जान जा चुकी है।
डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria) से सर्वाधिक प्रभावित जबलपुर में 24 घंटे में 11 नए मरीज मिले हैं। मरीजों की संख्या बढक़र 1200 तक पहुंच गई है। भोपाल में भी कल 5 मरीज मिले। यहां बीमार बच्चों का आंकड़ा 200 पार हो गया। धार में अब तक सर्वाधिक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं छिंदवाड़ा, उज्जैन (Ujjain), रायसेन सहित लगभग एक दर्जन से अधिक शहरों में लगातार डेंगू (Dengue) का प्रकोप बढऩे के समाचार मिल रहे हैं। जबलपुर (Jabalpur) में घर-घर लार्वा के सैंपल (Sample) लिए जा रहे हैं। यहां 75 घरों में जांच की गई, जहां 59 घरों में लार्वा (Larva) मिला है। जिला प्रशासन (District Administration) ने लार्वा (Larva) मिलने पर जुर्माना भी लगाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved