एक अस्पताल से आता तो दूसरा बीमार हो जाता
मुरैना। मध्यप्रदेश (MP) के कई शहरों में डेंगू (Dengue) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चंबल क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप के चलते गांव में परिवार का एक न एक सदस्य बीमार है। मुरैना में एक हजार की आबादी वाले गुल्लाबेरा गांव में लगभग आधी आबादी, लगभग 500 से ज्यादा लोग डेंगू के प्रकोप से पीड़ित हैं। यहां हालात इस कदर बिगड़ गए कि परिवार का एक सदस्य अस्पताल से आता है, तो दूसरा बीमार हो जाता है।
डेंगू से हाहाकार मचा है। इसके बावजूद अब तक चिकित्सकों का एक भी दल गांव में नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि 50 साल में उन्होंने अब तक बीमारी का ऐसा प्रकोप नहीं देखा। हाथ-पैरों में दर्द होता है और ठंड लगकर लोगों को बुखार आने लगता है। उधर, गुल्लाबेरा गांव से सटे अन्य गांवों में भी ऐसी ही हालात बनी हुई है। बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक बीमारी की चपेट में आ गए हैं। वहीं गांव में दवाओं की भी कमी महसूस हो रही है। इलाज के लिए 40 से 50 किलोमीटर दूर अन्य गांवों तक जाना पड़ रहा है। डेंगू पीड़ित कई मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी हो रही है, जो जानलेवा साबित हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved