img-fluid

500 के आसपास पहुँचा Dengu मरीजों का आंकड़ा

October 08, 2021

  • ताजा स्थिति की समीक्षा के लिए सीएमएचओ से मिलने आई दिल्ली की टीम
  • आज देवास की टीम के साथ होगी चर्चा

उज्जैन। जिले में डेंगू बीमारी के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक माह और एक सप्ताह में ही 480 से ज्यादा नए डेंगू के मामले उज्जैन में आ गए हैं। डेंगू के बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगातार सीएमएचओ के साथ बाहर से आकर विचार विमर्श कर रही है। कल भी दिल्ली से कुछ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएमएचओ से चर्चा करने के लिए आए थे। आज भी देवास का दल डेंगू मामले की समीक्षा करने आएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सहित उज्जैन जिले में भी डेंगू के मामले में कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। हालत यह है कि कोरोना की तरह डेंगू के भी अलग-अलग वेरिएंट मरीजों में पाए जा रहे हैं।



प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एस.के. अखंड ने बताया कि डेंगू के 4 वेरिएंट इन दिनों जाँच में पाए जा रहे हैं। इनमें से पहला, तीसरा और चौथे वेरिएंट वाले मरीज जल्द ठीक हो रहे हैं लेकिन दूसरे क्रम के वेरिएंट के कारण मरीजों को स्वस्थ होने में समय लग रहा है। पूरे जिले में कल शाम तक डेंगू मरीजों की संख्या 490 हो गई थी। इनमें से 7 डेंगू के मामले इसी साल जनवरी से अगस्त महीने के अंत तक के थे। बाकि के 483 मामले 1 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक आए हैं।

सीएमएचओ का दावा..नियंत्रण में आ रही डेंगू की स्थिति
सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा कल सुबह साढ़े 11 बजे के लगभग चरक अस्पताल की छठी मंजिल स्थित अपने कक्ष में मौजूद थे। उनके साथ जिला मलेरिया अधिकारी और दिल्ली से आए विशेषज्ञों की टीम मौजूद थी। अग्रिबाण की टीम जब यहां पहुंची तो सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में डेंगू को नियंत्रण करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। मलेरिया विभाग एवं नगर निगम इसमें सहयोग कर रहा है। दिल्ली से टीम आई है। जिनके साथ डेंगू मामले की समीक्षा की जा रही है। वहीं आज शुक्रवार को भी देवास की टीम के साथ चर्चा की जाएगी।

Share:

तालिबान के नए VIDEO ने बढ़ाया खौफ, पिछली हुकूमत के वफादार अधिकारियों का कर रहा बुरा हाल

Fri Oct 8 , 2021
काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanisatn) पर कब्जे के बाद आम लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है. सबसे बुरा हाल उन सरकारी अफसरों और कर्मचारियों का है, जो देश की अशरफ गनी हुकूमत के वफादार थे. अफगानिस्तान के स्वतंत्र पत्रकार हिजबुल्लाह खान (Hizbullah Khan) ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें तालिबानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved