उज्जैन। जिले में डेंगू बीमारी के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक माह और एक सप्ताह में ही 480 से ज्यादा नए डेंगू के मामले उज्जैन में आ गए हैं। डेंगू के बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगातार सीएमएचओ के साथ बाहर से आकर विचार विमर्श कर रही है। कल भी दिल्ली से कुछ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएमएचओ से चर्चा करने के लिए आए थे। आज भी देवास का दल डेंगू मामले की समीक्षा करने आएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सहित उज्जैन जिले में भी डेंगू के मामले में कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। हालत यह है कि कोरोना की तरह डेंगू के भी अलग-अलग वेरिएंट मरीजों में पाए जा रहे हैं।
सीएमएचओ का दावा..नियंत्रण में आ रही डेंगू की स्थिति
सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा कल सुबह साढ़े 11 बजे के लगभग चरक अस्पताल की छठी मंजिल स्थित अपने कक्ष में मौजूद थे। उनके साथ जिला मलेरिया अधिकारी और दिल्ली से आए विशेषज्ञों की टीम मौजूद थी। अग्रिबाण की टीम जब यहां पहुंची तो सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में डेंगू को नियंत्रण करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। मलेरिया विभाग एवं नगर निगम इसमें सहयोग कर रहा है। दिल्ली से टीम आई है। जिनके साथ डेंगू मामले की समीक्षा की जा रही है। वहीं आज शुक्रवार को भी देवास की टीम के साथ चर्चा की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved