इंदौर। पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) पर दो दिन पहले दर्ज हुए मुकदमे ने कांग्रेस (Congress) की राजनीति (Politics) में उबाल ला दिया है। उन पर दर्ज प्रकरण को खारिज करने की मांग को लेकर आज चार शहरों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शहर में भी कांग्रेसी (Congress) संभागायुक्त कार्यालय (Divisional Commissioner’s) पहुंच रहे हैं, जहां वे राज्यपाल के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन देंगे।
इंदौर (Indore) के साथ-साथ देवास, उज्जैन और भोपाल (Dewas , Ujjain, Bhopal) में भी कांग्रेसी (Congress) नारेबाजी कर रहे हैं। दो दिन पहले सीएम (CM) के विधानसभा क्षेत्र में एक पुल का शुभारंभ करने के मामले में सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) और कुछ कांग्रेसियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया था। प्रकरण को राजनीति से प्रेरित बताते हुए आज कांग्रेस के सभी गुट संभागायुक्त कार्यालय पर इका हो रहे हैं। शहर कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार कांग्रेस के नेताओं को दबाने की राजनीति कर रही है और यह प्रकरण जबरदस्ती बनाया गया है। वर्मा पर प्रकरण के बाद ठंडे पड़े कांग्रेस (Congress) नेताओं (Leader) को भाजपा (BJP) ने एकजुट होने का मौका दे दिया। खबर लिखे जाने तक कांगे्रस नेता इका हो रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved