• img-fluid

    यूक्रेन पर हमले को लेकर प्रदर्शन जारी, अमेरिका की सड़कों पर स्प्रे चित्रकारी से कलाकार कर रहे युद्ध का विरोध

  • March 26, 2022


    नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जंग (russia-ukraine war) शुरू हुए एक महीना हो चुका है और इस दौरान युद्ध को खत्म करने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कोशिशें भी की गईं, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. रूस की ओर से जारी ताबड़तोड़ मिसाइल और अन्य हथियारों से हमले की वजह से यूक्रेन (Ukraine) बर्बाद हो गया है. अब यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के एक महीना पूरा होने पर अमेरिका (america) के साउथ कैरोलीना में कलाकार सड़कों पर स्प्रे चित्रकारी (पेंटिंग) बनाकर युद्ध का विरोध कर रहे हैं.

    पेटिंग में पुतिन का सिर ले जाते दिख रहे कबूतर
    लॉस एंजिलिस की कलाकार कोरी मैटी यूक्रेन पर बमबारी शुरू होने के बाद पेंटिंग बनाने के लिए प्रेरित हुईं. उन्होंने टैटू आर्टिस्ट जूलियानो त्रिनिदाद का साथ लिया और एक पेंटिंग बनाई, जिसमें कबूतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सिर ले जाते हुए दिख रहे हैं. मैटी ने कहा, ‘यह एक तरह का प्रतिरोध है. लेकिन आप कला का उपयोग संभावित रूप से लोगों के दृष्टिकोण को बदलने के लिए कर रहे हैं.’

    नजदीकी सैंटा मोनिका में टॉड गुडमैन नामक कलाकार भी यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं. कलाकार गुडमैन ने कहा कि वह सड़कों पर इस तरह अवैध तरीके से पेंटिंग बनाने के लिए गिरफ्तारी और जुर्माने के खतरे से वाकिफ हैं. लेकिन वह जो मदद करना चाहते हैं उसके आगे ये परिणाम कोई मायने नहीं रखते.


    मशीनगन थामे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
    गुडमैन ने कहा, ‘मैंने यूक्रेन के लोगों के समर्थन में बाहर निकलने का निर्णय लिया.’ उन्होंने मशीनगन थामे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को दर्शाया है. गुडमैन ने कहा कि उनके यहूदी पूर्वजों ने उन्हें प्रेरित किया, जो यूक्रेन क्षेत्र से 1800 के आसपास अमेरिका आ गए थे.

    दूसरी ओर, रूसी बल यूक्रेन में जारी युद्ध में अब अपनी रणनीति बदल रहे हैं. अब रूसी सैनिक अपना ध्यान राजधानी कीव से हटाते हुए प्रतीत हो रहे हैं. इसके बजाय उनका ध्यान यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में स्थित डोनबास औद्योगिक क्षेत्र को मुक्त कराने पर है. अमेरिकी अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा कि यह युद्ध के नए चरण की शुरुआत हो सकती है.

    कीव पर हमले की रणनीति बदल रहा रूस
    उन्होंने बताया कि अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि इसके क्या परिणाम होंगे. सवाल उठ रहा है कि क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध से बाहर निकलने के रास्ते की तलाश में अपनी महत्वाकांक्षाओं को कम कर दिया है? हाल में कीव के पास रूसी सेना द्वारा अपनाए गए रक्षात्मक रुख से इस बात के संकेत मिलते हैं कि यूक्रेन भी जबरदस्त प्रतिरोध कर रहा है.

    रूस के उपसेना प्रमुख जर्नल सर्गेई रुड्सकोई ने कहा था कि रूसी बलों ने पहले चरण के ‘मुख्य उद्देश्यों’ को मोटे तौर पर हासिल कर लिया है. रूस ने पहले चरण को यूक्रेन में ”विशेष सैन्य अभियान” करार दिया था. रुड्सकोई ने कहा था कि रूसी बलों ने यूक्रेन की लड़ाकू सैन्य क्षमता को ‘अपेक्षाकृत कमजोर’ कर दिया है और अब वे अपने मुख्य लक्ष्य यानी डोनबास की आजादी को हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

    Share:

    कोयला अनलोडिंग में लेटलतीफी पर सालाना चार करोड़ लग रहा जुर्माना

    Sat Mar 26 , 2022
    बिजली कंपनियों के वित्तीय कुप्रबंधन का नतीजा करोड़ों का फिजूलखर्च भोपाल। बिजली कंपनियों के वित्तीय कुप्रबंधन का नतीजा है कि करोड़ों रुपये का फिजूलखर्च हो रहा है। जिसका सीधा भार प्रदेश के आम उपभोक्ताओं को महंगी बिजली खरीदकर उठाना पड़ता है। ऐसा ही वित्तीय कुप्रबंधन मप्र पावर जनरेशन कंपनी की इकाईयों में सामने आया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved